मुरादाबाद : महिला पूर्व पार्षद से घर में घुसकर मारपीट

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला पूर्व पार्षद ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा एसएसपी से शिकायत की है। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र निवासी पूर्व पार्षद ने बताया कि 26 दिसंबर को पड़ोसी उसके घर में घुस आए और गालियां देते हुए बुरी नीयत से घसीटते हुए कमरे से बाहर ले …
मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला पूर्व पार्षद ने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा एसएसपी से शिकायत की है। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र निवासी पूर्व पार्षद ने बताया कि 26 दिसंबर को पड़ोसी उसके घर में घुस आए और गालियां देते हुए बुरी नीयत से घसीटते हुए कमरे से बाहर ले जाने लगे। देवरानी बचाने का प्रयास की तो तीनों ने आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता की।
आरोपियों ने अपने साथियों को भी बुला लिया। इन्होंने उसके साथ भी अश्लील हरकतें कीं। हमलावरों ने धमकी दी कि तुम्हें यहां नहीं रहने देंगे। पूरे गांव में कोई भी हमारा विरोध नहीं कर सकता। पीड़िता ने आशंका जताई है कि आरोपी उसे व उसकी देवरानी को जानी व माली नुकसान पहुंचा सकते हैं। आरोप है कि अपने कार्यकाल के दौरान सफाईकर्मियों के एक नेता का उनके घर आना-जाना था।
इसे लेकर आरोपी उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। उसके घर आने वाले नेता को भी जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए उनके हाथ-पैर तोड़ने की भी धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाते हुए अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग भी की है।