बरेली: मौसम खराब रहा तो मोदी सड़क मार्ग से जा सकते हैं हल्द्वानी

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को चेंजओवर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की मैराथन दौड़ शुरू हो गई है। अधिकारी बरेली से लेकर उत्तराखंड की सीमा तक सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार के खराब मौसम को देखते हुए माना जा रहा है कि गुरुवार को भी ऐसा ही …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को चेंजओवर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की मैराथन दौड़ शुरू हो गई है। अधिकारी बरेली से लेकर उत्तराखंड की सीमा तक सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुट गए हैं। मंगलवार के खराब मौसम को देखते हुए माना जा रहा है कि गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम के ज्यादा खराब रहने की आशंका पहले ही जता चुके हैं। यदि उस दिन भी मौसम खराब रहा तो मोदी के सड़क मार्ग से हल्द्वानी जाने की आशंका बढ़ जाएगी।
इसलिए त्रिशूल एयरफोर्स से लेकर पुलभट्टा (उत्तराखंड सीमा) तक प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए एसपीजी ने बरेली में डेरा जमा लिया है। इसके साथ एयर इंडिया समेत दिल्ली से कई सुरक्षा विभागों से जुड़े अधिकारी शहर पहुंच गए हैं। क्रू मेंबरों की टीम भी आ गई है। एयरफोर्स में वीवीआईपी लाउंज बनाने के साथ आकस्मिक हॉस्पिटल भी तैयार किया जा रहा है। इनमें तैनात होने वाले पुलिस प्रशासनिक अफसरों के साथ पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की गई है।
कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी डा. आरडी पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय, उनके चालक, पुलिस लाइन में अफसरों के साथ करीब 120 पुलिस कर्मियों की आरटीपीसीआर जांच की गई। कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम खराब होने के दृष्टिगत सर्किट हाउस को खाली रखा गया है। इसके साथ एयरपोर्ट के नजदीक होटल में भी व्यवस्था रखने की बात कही है।
इधर अपर जिलाधिकारी नगर डा. आरडी पांडेय और नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय दिनभर इस वीवीआईपी मूवमेंट की तैयारियों में जुटे रहे। अधिकारियों ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री के चेंजओवर में जो व्यवस्थाएं की गई थी, वैसी ही व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। फ्लीट तैयार की गई है। बुधवार को तैयारियां परखी जाएंगी।