जेल से छूटे कैदियों की चुनाव के मद्देनजर कड़ी निगरानी की जाये: आईजी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस के भगत ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में जेल से छूटे कैदियों पर निगरानी रखने और कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिये रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। भगत ने मंगलवार को जौनपुर जिले में दो …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस के भगत ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में जेल से छूटे कैदियों पर निगरानी रखने और कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिये रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। भगत ने मंगलवार को जौनपुर जिले में दो दिवसीय निरीक्षण दौरे के तहत शहर के थाना लाइनबाजार का निरीक्षण करने के पश्चात बताया कि थानों के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है।
इस कड़ी में कोविड संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू और थाने के अभिलेख आदि का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि थानों की व्यवस्थाओ में कमियां मिल रही है। उसे तत्काल दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही न्यायालयों में लंबित विवेचनाओं पर 15 दिन के भीतर आरोप पत्र न्यायालय भेजने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए जेल से छूटे सभी अपराधियों की कड़ी निगरानी की जाय, साथ ही बीट प्रणाली लागू करने को कहा ताकि आम जनता के अन्दर पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव पैदा हो और विश्वास बढ़े। भगत ने कहा पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीर रुख अपनाने केा कहा गया है ताकि महिला अपराध को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में शान्ति पूर्ण चुनाव कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
पढ़ें: शादी की उम्र बढ़ाकर मोदी ने दिया बेटियों के हौसलों को पंख : कांता कर्दम
थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान आई जी एस के भगत ने थाने के अभिलेखो के अलांवा, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, मेस, बैरक व थाने के साफ-सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई जी ने चौकीदारों को साफा तथा नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक अजय साहनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।