हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में होता है 50 फीसदी झूठ : हरीश रावत

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में होता है 50 फीसदी झूठ : हरीश रावत

हल्द्वानी, अमृत विचार। ‘जिस तरह दूधिया दूध में पानी मिलाकर माल बेचता है, वैसे ही बिना झूठ मिलाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल नहीं बिकता है।  प्रधानमंत्री मोदी का 50 फीसदी भाषण झूठ होता है। हम सच कहते हैं तब भी हम पप्पू और वो झूठ बोलते हैं फिर भी हम उन्हें झूठा नहीं कहते …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ‘जिस तरह दूधिया दूध में पानी मिलाकर माल बेचता है, वैसे ही बिना झूठ मिलाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माल नहीं बिकता है।  प्रधानमंत्री मोदी का 50 फीसदी भाषण झूठ होता है। हम सच कहते हैं तब भी हम पप्पू और वो झूठ बोलते हैं फिर भी हम उन्हें झूठा नहीं कहते हैं इसलिए अब हिम्मत करें और खुलकर अपनी बात कहें’ यह बात हरीश रावत ने मंगलवार को स्वराज आश्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर मुख्य बाजार स्थित स्वराज आश्रम में कांग्रेस का ध्वज वंदन व बैठक हुई। बैठक में चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में क्रांतियां और भाजपा शासन में भ्रांतियां आईं। भाजपा के प्रचार तंत्र ने मनोबल तोड़ा लेकिन अब इससे उबरने की जरूरत है।

स्वराज आश्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता।

यदि कोई हिंदू सुबह शाम पूजा करता है और वह भाजपाई नहीं है तो उसको हिंदू होने के लिए प्रमाण पत्र की जरूरत है जबकि भाजपाई को जरूरत नहीं हैं। कोई भाजपा कार्यकर्ता छोटी घंटी भी नहीं बजाता है लेकिन गाल बजाना अच्छी तरह से जानता है। उन्हें हिंदू होने के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। देश के आधे हिंदू भाजपाई नहीं है लेकिन उन्हें प्रमाण पत्र की जरूरत है। इसी तरह रामभक्त के लिए भी  सर्टिफिकेट चाहिए। रावत ने कहा कि बड़ी बिरादरी छोटी बिरादरी की सुरक्षा करती है लेकिन यहां उल्टा हो रहा है। भाजपा बड़ी बिरादरी (हिंदू) को छोटी बिरादरी (मुसलमान) का डर दिखाकर वोट ले रही है। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेसी होने पर अभिमान करें, घमंड नहीं। मुंह के जाले हटाकर कांग्रेस का नारा लगाएं। अपनी बातों में सिर्फ 20 फीसदी कांग्रेस के बारे में ज्यादा बोलें, इससे कांग्रेस मजबूत होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा शासन में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। देश का इतिहास, कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास बदलने की साजिश की जा रही है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के रहते यह संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को मनभेद, मतभेद भुलाकर मिशन-2022 के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। यह लड़ाई आसान नहीं है लेकिन यदि पूरी ताकत लगाकर एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करेंगे तो जीत हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदर की खटपट सरकार बनने के बाद दूर की जाएगी। अभी सभी को हरीश रावत की अगुआई में चुनाव लड़ना है।

ताजा समाचार

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया