बरेली: ‘हाथ न हाथी और टोटी न सरिया, सिर्फ केसरिया’

बरेली, अमृत विचार। युवा सम्मेलन के जरिए भाजपा युवा मोर्चा ने यह संदेश दिया है कि युवा भाजपा के साथ हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में युवा सरकार बनवाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को हुए युवा सम्मेलन में अपार भीड़ पहुंची। ढाई हजार कुर्सियों की व्यवस्था …
बरेली, अमृत विचार। युवा सम्मेलन के जरिए भाजपा युवा मोर्चा ने यह संदेश दिया है कि युवा भाजपा के साथ हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में युवा सरकार बनवाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को हुए युवा सम्मेलन में अपार भीड़ पहुंची। ढाई हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई, लेकिन जनपद की नौ विधानसभा सीटों से करीब 6-7 हजार युवा सम्मेलन में पहुंचे। महानगर, जिला बरेली व आंवला इकाई के सहयोग से कराए गए सम्मेलन में भीड़ देखकर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश प्रभारी एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह गदगद नजर आए।
मंच से भाजयुमो के तीनों जिलाध्यक्षों की सराहना करते हुए पंकज सिंह ने माइक संभाला। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह ने कहा कि किसी भी कालखंड में बड़ा से बड़ा आंदोलन उठाकर देख लें तो नौजवानों ने उसको धार देने का काम किया है। 2014 में सुनते थे कि यूपी हमारी बदल रही है, लेकिन पांच साल गुजर गए। जब 2017 में युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए तो लगा की यूपी बदल रही है। संत हमारा मुख्यमंत्री है तो उत्तर प्रदेश में संपन्नता आएगी और तभी देश आगे बढ़ेगा।
युवा मुख्यमंत्री तो समाजवादी सरकार में भी देखा था लेकिन उस युवा मुख्यमंत्री का काम प्रदेश के नौजवानों से नहीं, अपने परिवार का कल्याण में ज्यादा फोकस रहा। उस समय उत्तर प्रदेश के लोगों को भरोसा हुआ कि नौजवान सीएम मिला है तो शायद उत्तर प्रदेश में बड़ा परिवर्तन हो लेकिन समाजवादी सरकार ने उत्तर प्रदेश को बढ़ाने का काम नहीं किया। संगठन और परिवार का एक विभाग बना दिया था। जिससे जनता का नहीं, सिर्फ अपने लोगों का पांच साल तक कल्याण किया गया। योगी सरकार ने नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन देकर दुनिया के साथ जुड़ने का मौका दिया है।
युवाओं का भविष्य बनाने के लिए पहले सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी सपने दिखाए थे पर कभी बच्चों का मान बढ़ाने का काम नहीं किया। समाजवादी पार्टी के नेताओं को जन मन गण गाने में भी दिक्कत होती है। प्रधानमंत्री ने शाहजहांपुर में हुए कार्यक्रम में मेरठ के सोतीगंज इलाके का जिक्र किया। वहां दुकानों को कोई सरकार बंद करा पाई लेकिन अब वहां दुकानें बंद रहती हैं। देशभर के किसी कोने से चोरी हुई गाड़ी सोतीगंज में कटती थीं।
बोले पंकज- मैं लड़की हूं, मै लड़ सकती हूं, कांग्रेस को अब समझ आया
पंकज सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि मैं लड़की हूं, मैं लड़ सकती हूं, कांग्रेस को यह समझ अब आ रही है। भाजपा ने हमेशा से महिलाओं को मातृ शक्ति स्वरूपा के रूप में देखा है, देश पर जब भी विपदा आती है तो हमारी महिलाओं ने मोर्चा लिया है। बसपा तो धीरे-धीरे समाप्त हो गई। सपा की हालात भी वैसी ही दिख रही है। 24 में सपा-बसपा इतिहास बन जाएंगी। हाथ न हाथी और न टोटी- सरिया, यूपी में सिर्फ केसरिया चलेगा। राम भक्तों व कारसेवकों पर गोलियां चलवाने वाले अब मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू वाल्मीकि ने कहा कि हैदराबाद से आए एक फिरंगी ने खुले आम यूपी में हिंदुओं को धमकाया है और लोग ताली बजा रहे थे, अब दोबारा सरकार आने पर उनको कौन बचाएगा।
भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया
कार्यक्रम को शहर विधायक डा.अरुण कुमार, मेयर डॉ उमेश गौतम, संजीव अग्रवाल समेत अन्य ने संबोधित किया। सभी ने भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। पदाधिकारी अपने-अपने शहर व गांव में भाजपा के कार्यों के बारे में प्रत्येक व्यक्ति को बताएं। राजस्व राज्य मंत्री क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रकांत अवस्थी, महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, आंवला जिला अध्यक्ष भाजपा वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना, आंवला जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय, बरेली जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, नीरेंद्र राठौर, जिला मीडिया प्रभारी सूरज राठौर, भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अभय शिव, जयदीप चौधरी, दर्पण पाठक, सुमित सैनी, सुमित योगी, राधे गुर्जर, शिवम मिश्रा, राहुल गुप्ता, गौरव सूरी, दिव्यांश लोधी, मुकुल अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, अमनदीप सक्सेना, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, द्रोणाचार्य मिश्रा, कमल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
सपा अपनी करनी से यूपी से साफ होगी: पंकज
शहर विधायक डा. अरुण कुमार के कार्यालय पर बातचीत करते हुए भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों में 3 जनवरी तक युवा सम्मेलन कराएंगे। यूथ की भागीदारी हमेशा रही है और रहेगी। किसानों के आंदोलन और लखीमपुर कांड से चुनाव पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं है। विश्वनीयता और आध्यात्मिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए पार्टी चुनाव मैदान में है। सपा अपनी करनी से यूपी से साफ होगी। बरेली में युवा को टिकट देने के सवाल पर बोले-यूथ सरकार को बनवाने में अहम भूमिका निभाते हैं और इस बार भी निभाएंगे। टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है।