बाराबंकी: राजेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहनोई ने की थी हत्या, बताई ये वजह

बाराबंकी: राजेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहनोई ने की थी हत्या, बताई ये वजह

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में गत 6 दिसंबर को हुए बहुचर्चित राजेश हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। राजेश की हत्या उसके बहनोई ने ही की थी। राजेश का बहनोई उसकी पत्नी के साथ साथ उसके संतान को भी अपनाना चाहता था। यह मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज था। राजेश का …

बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में गत 6 दिसंबर को हुए बहुचर्चित राजेश हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। राजेश की हत्या उसके बहनोई ने ही की थी। राजेश का बहनोई उसकी पत्नी के साथ साथ उसके संतान को भी अपनाना चाहता था। यह मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज था। राजेश का शव शाहपुर नहर पटरी के पास पाया गया था। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेंद्र सिंह ने बताया कि घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को एकत्रित कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर सोमवार को हत्या की घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तगण सुशील कुमार वर्मा पुत्र रामहर्ष वर्मा निवासी टाड़पुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी, हाल पता- मकान नं0 22, शिवपुरी कमता थाना चिनहट जनपद लखनऊ, राजकुमार वर्मा पुत्र शम्भू दयाल वर्मा निवासी जोगामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी , प्रदीप कुमार वर्मा पुत्र बाबूराम निवासी मो. रसूलपुर मकान नं0- 8/323 निकट सेण्ट्रल बैंक थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी (मृतक का बहनोई) को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे व निशांदेही से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ी घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल टीवीएस व टूटा हेलमेट आदि बरामद किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक और अभियुक्तगण लेबर व राजमिस्त्री का काम करते है। मृतक राजेश वर्मा का बहनोई प्रदीप वर्मा है तथा प्रदीप वर्मा का बहनोई सुशील वर्मा है । सुशील वर्मा के कोई सन्तान नहीं थी तो 03 वर्ष पूर्व प्रदीप वर्मा की पुत्री हुई जिसको सुशील वर्मा ने अपने पास ले लिया था।

इधर प्रदीप वर्मा की पत्नी कुछ कठिनाई की वजह से मां नहीं बन सकती थी तो प्रदीप वर्मा व उसकी पत्नी द्वारा अपनी पुत्री जो सुशील वर्मा के पास थी, को वापस मांग रहे थे। मृतक राजेश वर्मा ने अपनी शादी बिहार प्रान्त से की थी और उसकी पत्नी वर्तमान में गर्भवती है। सुशील वर्मा और प्रदीप वर्मा द्वारा मृतक राजेश से पैदा होने वाली सन्तान को सुशील वर्मा को देने के लिए कहा जा रहा था। लेकिन मृतक राजेश मना कर रहा था।

सुशील वर्मा जनपद लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था और वहीं इसके साथ राजकुमार वर्मा भी काम करता था। कुछ दिन पूर्व सुशील, राजकुमार व प्रदीप ने राजेश को मारने की योजना बनाई कि राजेश को मार देगें तो होने वाले बच्चे को सुशील ले लेगा और उसकी पत्नी को भी अपने साथ रख लेगा। मृतक राजेश जनपद लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में लेबर का काम कर रहा था। योजनानुसार 5 दिसंबर को को प्रदीप द्वारा मृतक राजेश के काम करने वाले स्थान पर सुशील और राजकुमार को ले जाया गया।

सुशील और राजकुमार ने राजेश को जेसीबी पर काम दिलाने के बहाने रामनगर चलने के लिए कहा तथा सफेदाबाद में रूक कर शराब भी पिये। उसके उपरान्त रामनगर पहुंचने पर वहां कोई नहीं मिला फिर वहां से वापस आते समय मोटर साइकिल को शहावपुर नहर पटरी पर मोड़ दिया तथा कुछ दूर चलने के उपरांत बहाना बनाकर रूक गये और गाड़ी में पहले खरीद कर रखी हथौड़ी से मार कर राजेश की हत्या कर दी। सुशील वर्मा आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसका आपराधिक इतिहास भी है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का निमंत्रण दे रहीं नगर निगम की कूड़ा गाड़ियां

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू