अमेठी: खेत में शौच करने से रोका तो दबंगों ने दलित महिला को पीटा

अमेठी: खेत में शौच करने से रोका तो दबंगों ने दलित महिला को पीटा

अमेठी। एक तरफ जहां योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए नारे दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ समिति में सरकार की ओर से दिया गया नारा तार-तार किया जा रहा है। ताजा मामला अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के गांव नेवाज मदारगढ़ का है। जहां एक दलित महिला ने अपने …

अमेठी। एक तरफ जहां योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए नारे दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ समिति में सरकार की ओर से दिया गया नारा तार-तार किया जा रहा है। ताजा मामला अमेठी के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के गांव नेवाज मदारगढ़ का है। जहां एक दलित महिला ने अपने खेत में शौच करने से मना किया तो दबंगों ने परिवार सहित मिलकर महिला को खेत में ही गिरा कर पीटा।

मारपीट के बाद दलित महिला मता पत्नी राम प्यारे थाने में घटना की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई तो दबंगों को अखर गया और दलित महिला के घर रात में पहुंचकर गाली गलौच करते हुए उसे तहरीर वापस लेने की धमकी दे डाली।

तहरीर वापस न लेने पर उसे फिर से पीटने की धमकी दे दी। पीड़ित दलित महिला ने आरोप लगाया है की गांव के मेराज, आजम, असलम व गुड्डू पुत्रगण लल्लन ने गाली देते हुए खेत में ही पीटा है।

पढ़ें: पीएम मोदी का आज हिमाचल प्रदेश का दौरा, 11 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा-विलंब की विचारधारा वालों ने यहां के लोगों को कराया इंतजार

तहरीर देने के बाद पुलिस गांव में आई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद से वह काफी डरी सहमी है। उसने पुलिस से न्याय किए जाने की गुहार लगाई है। वहीं थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: बरेली: यूपी बोर्ड की लापरवाही का खामयाजा भुगत रहे हैं छात्र, कहीं नहीं मिल रहा एडमिशन, बरेली के भी तमाम छात्र शामिल