बाराबंकी: युवकों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, दो गिरफ्तार

बाराबंकी: युवकों ने हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत, दो गिरफ्तार

निंदूरा/बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र में पान-मसाला खरीदने के दौरान युवकों ने महिला दुकानदार से अभद्रता की। इस दौरान युवकों ने असलहों से हवाई फायरिंग भी की। जिससे दहशत फैल गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो असलहे बरामद हुए हैं। घुंघटेर थाना क्षेत्र के अलादातपुर निवासी नीलम रावत …

निंदूरा/बाराबंकी। घुंघटेर थाना क्षेत्र में पान-मसाला खरीदने के दौरान युवकों ने महिला दुकानदार से अभद्रता की। इस दौरान युवकों ने असलहों से हवाई फायरिंग भी की। जिससे दहशत फैल गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो असलहे बरामद हुए हैं। घुंघटेर थाना क्षेत्र के अलादातपुर निवासी नीलम रावत पत्नी कमलेश रावत घर पर ही किराने की दुकान चलाती है।

आरोप है कि शनिवार शाम गांव के प्रदीप सिंह अपने साथी दुर्गेश सिंह के साथ उसकी दुकान पर पान मसाला लेने आया था। पान मसाला लेने के बाद पैसे को लेकर कहासुनी होने लगी।। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। मामला बढ़ता देख आरोपितों ने दहशत फैलाने के लिए अवैध असलहें से हवाई फायरिंग कर दी।

फायरिंग होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। इसी बीच दोनों आरोपित युवक मौके से भाग निकले। आनन-फानन सूचना पुलिस को दी गई। घुंघटेर थाना प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पान-मसाले को लेकर विवाद हुआ था। इस पर प्रदीप सिंह ने मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग की। मामले महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रही कांग्रेस : कारनदलाजे

गोंडा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा कारनदलाजे ने रविवार को कहा कि अपने चाल व चरित्र के कारण कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने के भी काबिल नहीं रही है। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करने आयी करदलांजे ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि वीर सावरकर के बारे मे कांग्रेस को जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:-IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट से पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, बांह पर बांधी काली पट्टी, जानिए क्यों?

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री