बाराबंकी: नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

बाराबंकी: नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर रजबहा की सफाई के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाया है। रजबहा कटने से जलमग्न हुई फसल के प्रभावित किसानों का कहना है कि सफाई सही तरीके से नहीं हुई। नतीजतन पानी …

त्रिवेदीगंज/बाराबंकी। नहर कटने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसलें जलमग्न हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों पर रजबहा की सफाई के नाम पर मात्र कागजी खानापूर्ति किए जाने का आरोप लगाया है। रजबहा कटने से जलमग्न हुई फसल के प्रभावित किसानों का कहना है कि सफाई सही तरीके से नहीं हुई। नतीजतन पानी रजबहा में समा न पाया और ओवरफ्लो होने से पटरी कट गई।

मामला ब्लाक त्रिवेदीगंज क्षेत्र के दून्दीपुर का है। इस गांव से होकर गुजरी बहरौली रजबहा कट जाने से दहिला रेलवे क्रासिंग तक पानी पहुंच गया। किसान अब्दुल रौब, करीम, निहारिका, हरिराम, कमला, प्रेम लाल, माता प्रसाद, राम प्रताप, आशा राम, मनीराम, जगन्नाथ, लाल जी, सुशील, तीरथ राम, चंद्र शेखर, सन्तोष, देवी, नरेंद्र, आदि किसानों की फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है। नहर विभाग के जेई शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि रजबहा कटने की सूचना मिलने पर कटान स्थल को बंधवा दिया गया है।

लखनऊ: यात्री ढाबा पर मिलेगा 50 रु में पांच पूड़ी, सब्जी व आचार मिलेगा

लखनऊ। सफर के बीच यात्री ढाबे पर खानपान सेवा को और बेहतर बनाया गया है। यात्रियों को यात्री ढाबे पर 50 रुपये में पांच पूड़ी व एक सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। खाने के तौर पर 60 रुपये में चार रोटी वजन 30 ग्राम प्रति रोटी व 100 ग्राम सब्जी, 150 ग्राम दाल व एक कटोरी चावल दिया जाएगा। प्लाजा पर खाद्य सामग्री की बिक्री की दरें लिखी होनी चाहिए। परिवहन निगम के एमडी नवदीप रिणवा ने यात्री हित में यात्री प्लाजा योजना में बदलाव किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-लखनऊ: यात्री ढाबा पर मिलेगा 50 रु में पांच पूड़ी, सब्जी व आचार 

 

 

 

ताजा समाचार

कन्नौज में चली तबादला एक्सप्रेस: एसपी ने बदले 1 हेड कॉन्स्टेबल और 26 SI के कार्यक्षेत्र, देखें लिस्ट
हाथ पर कलावा, माथे पर लाल टीका लगा मंदिर में महिला से शादी करने पहुंचा मुस्लिम युवक, एक गलती और खुल गई पोल
तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण