क्रिसमस पर बच्चों के लिए घर पर इस तरह बनाएं खास चॉकलेट, आसान है रेसिपी

क्रिसमस पर बच्चों के लिए घर पर इस तरह बनाएं खास चॉकलेट, आसान है रेसिपी

चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो सभी बच्चों को बेहद पसंद होती है। किसी भी खास मौके पर आपके बच्चे अक्सर चॉकलेट की मांग करते हैं तो ऐसे में आप अपने बच्चों को घर पर बनी अच्छी चॉकलेट दे सकती हैं। क्रिसमस के दिन भी आप अपने बच्चों को ये खास चॉकलेट बनाकर दे सकती …

चॉकलेट एक ऐसी चीज है जो सभी बच्चों को बेहद पसंद होती है। किसी भी खास मौके पर आपके बच्चे अक्सर चॉकलेट की मांग करते हैं तो ऐसे में आप अपने बच्चों को घर पर बनी अच्छी चॉकलेट दे सकती हैं। क्रिसमस के दिन भी आप अपने बच्चों को ये खास चॉकलेट बनाकर दे सकती हैं जिसकी रेसिपी अभी हम आपको बताने जा रहे हैं। ये बनानी बेहद ही आसान है और जरूर आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी।

चॉकलेट बनाने के लिए जरूरी सामाग्री
1. एक कप डार्क चॉकलेट
2. एक कप मिल्क चॉकलेट
3. बारीक कटे हुए काजू
4. बारीक कटे हुए बादाम
5. बारीक कटे मुनक्के
6. चॉकलेट मोल्ड

बनाने का तरीका
1. चॉकलेट को बनाने के लिए डार्क चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट के छोटे छोटे टुकड़े करें।
2. इसके बाद चॉकलेट को अच्छी तरह से मेल्ट कर लें। इसके लिए आप चाहें तो ओवन की मदद भी ले सकती हैं या एक बर्तन में पानी बॉयल करने रखें। और अब इस बर्तन पर कांच का बर्तन रखें और उसमें चॉकलेट के टुकड़े डाल दें और चम्मच से हिलाएं। जब चॉकलेट पिघल जाए तो गैस बंद कर दें और बर्तन को गैस से उतार लें।
3. अब इसमें सारे कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और इस मिश्रण को चॉकलेट मोल्ड में डाल दें।
4. अब चॉकलेट को सेट होने के लिए फ्रिज में एक घंटे के लिए रखें।
5. अब आप इसे निकालकर खुद भी खाएं और बच्चों को भी खिलाएं।

इसे भी पढ़ें…

Christmas Special: क्रिसमस पर बच्चों को दें ये प्यारे गिफ्ट्स, उनके चेहरों पर स्माइल देखकर आपका भी बन जाएगा दिन