मौजूदा पेराई सत्र में अनियमितता के 213 मामलों का खुलासा, 14 के लाइसेंस निरस्त

लखनऊ। गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि मिलो द्वारा गन्ना तौल के उपकरण एवं सॉफ्टवेयर प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ साठगांठ कर अनियमितता की जा रही है। मौजूदा पेराई सत्र में अनियमितता के 213 मामलों …
लखनऊ। गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि संज्ञान में आया है कि मिलो द्वारा गन्ना तौल के उपकरण एवं सॉफ्टवेयर प्रदान करने वाली कंपनियों के साथ साठगांठ कर अनियमितता की जा रही है। मौजूदा पेराई सत्र में अनियमितता के 213 मामलों का खुलासा हुआ है और 14 के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।
प्रदेश में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि 22 दिसम्बर,तक प्रदेश की विभिन्न चीनी मिलों के गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय केन्द्रों के निरीक्षणों में 17 गम्भीर एवं 196 साधारण कुल 213 अनियमिततायें पायीं गयी हैं, इनमें से 128 अनियमितताओं में अध्यासी व तौल लिपिकों को नोटिस दिए गए और 14 तौल लिपिकों के लाइसेंस निलम्बित किये गये।
इसके अतिरिक्त घटतौली एवं अवैध गन्ना खरीद फरोख्त के प्रकरणों में 4 एफआईआर दर्ज करायी गयी हैं। गन्ना आयुक्त की ओर से घटतौली सहित सभी अनियमितताओं पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही किए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश
डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले रामगंज रजबहा की बाईं पटरी अचानक कट गई। इस कारण किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं, सरसों की फसल जलमग्न हो गई। सूचना के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने पर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। मनीपुर भटेहरी गांव के किसान रामखेलावन यादव, लल्ला मौर्य, लल्लू यादव, उदयराज, राधेश्याम, सूरजबली आदि ने बताया कि बुधवार की रात रामगंज रजबहा गंग नहर की बाईं पटरी कट गई।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: नहर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, किसानों में दिखा आक्रोश