Atrangi Re Review: रोमांस, इमोशन और ड्रामा का फुल पैकेज है सारा-धनुष और अक्षय की फिल्म
मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re शुक्रवार यानि आज रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके गानों ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई। सभी गानों ने जमकर व्यूज बटोरें। एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re हॉटस्टार …
मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re शुक्रवार यानि आज रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले इसके गानों ने फैंस के दिलों में अलग जगह बनाई। सभी गानों ने जमकर व्यूज बटोरें। एक्टर अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re हॉटस्टार पर रिलीज की गई है।
फिल्म का नाम अतरंगी रे होने के पीछे भी एक कारण है जो आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा। अतरंगी रे सही में काफी ‘अतरंगी’ है। फिल्म के लेखक हिमांशु शर्मा और निर्देशक आनंद एल राय के साथ पूरी टीम का काम तारीफ के काबिल है। फिल्म में सारा अली खान देसी गर्ल के अवतार में हैं। लंब सेमय से एसी कोई फिल्म नहीं आई जो इतनी एंटरटेनिंग है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म बिहार से शुरू होती है, जहां रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) की शादी उसकी नानी (सीमा बिस्वास) और बाकी रिश्तेदार दिल्ली से आए तमिल भाषी विष्णु (धनुष) से जबरदस्ती करा देते हैं। यह पकड़ौवा ब्याह होता है, जिसमें शादी के लिए लड़के को उठा लिया जाता है।
रिंकू को साथ लेकर दिल्ली लौटते हुए विष्णु बताता है कि दो दिन बाद उसकी सगाई होने वाली है और यह लव मैरिज होगी। रिंकू कहती है कि यह तो अच्छा है क्योंकि वह किसी और से प्यार करती है। नाम है सज्जाद अली (अक्षय कुमार)। सज्जाद के लिए वह पिछले चौदह साल में 21 बार घर से भागी है और हर बार पकड़ी गई। तय होता है कि विष्णु शादी कर ले तो दोनों अपने-अपने रास्तों पर निकल जाएंगे। लेकिन सवाल यह कि क्या ऐसा हो पाएगा?
पढ़ें- ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ को लगी चोट, एक्टर ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की फोटो