प्रयागराज में PM मोदी ने 16 लाख महिलाओं को दी 1000 करोड़ की सौगात
प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे। यहां पीएम ने 16 लाख महिलाओं को कैश स्कीम की सौगात दी। मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज …
प्रयागराज। पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज में आयोजित होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिये पहुंचे। यहां पीएम ने 16 लाख महिलाओं को कैश स्कीम की सौगात दी। मोदी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ₹1,000 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण करते हुए…#NariShaktiDeshKiShakti#BJP4UP https://t.co/GVmWyqOtcO
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 21, 2021
जिससे करीब 16 लाख महिलाएं लाभांवित होंगी। पीएम संगम नगरी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिल रहे हैं। इसके अलावा वो आत्मनिर्भर हो रहीं महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे।
पढ़ें: विवि में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर दस दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का हुआ आयोजन
इस दौरान मोदी ने कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से गंगा युमना और सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये धरती मातृ शक्ति की साक्षी बनी।
प्रदेशवासियों में फिर बढ़ी चिंता, 24 घंटे में फिर मिले इतने कोरोना संक्रमित…
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संकट मंडराने लगा है। बीते दिनों में फिर से कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक बार फिर प्रदेशवासियों और सरकार की चिंताएं कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही हैं।
सोमवार को 8 नए मरीज समेत 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2 मरीजों के दोबारा जांच कराई गई थी। जिस में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वर्तमान में राजधानी के अंदर कुल 52 सक्रिय केस हैं। 2 मरीज पीजीआई और केजीएमयू में भर्ती हैं। बता दें कि, जानकीपुरम में हिमाचल प्रदेश से लौटे एक ही परिवार के 2 सदस्यों में वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इंदिरा नगर निवासी युवक गुड़गांव से लौटा था। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…