लखनऊ: ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शामिल होंगे कमलनाथ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे चुनावी सफलता के गुर

लखनऊ: ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शामिल होंगे कमलनाथ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे चुनावी सफलता के गुर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र देंगे। पार्टी की ओर जारी बयान के अनुसार कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शिरकत कर …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकतर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र देंगे। पार्टी की ओर जारी बयान के अनुसार कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित ‘प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन’ में शिरकत कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इसमें चुनाव के दौरान बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जायेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के सिलसिले में कांग्रेस की महासचिव और आगामी विधान सभा चुनाव के लिये पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश प्रवास पर हैं।

सूत्रों के अनुसार वाड्रा ने मंगलवार को सम्मेलन के पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिये पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है। वाड्रा ने सोमवार को भी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिये स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलायी थी। हाल ही में कांग्रेस का महिला घोषणापत्र जारी करते समय वाड्रा ने कहा था कि पार्टी ने विधानसभा की 403 सीटों में से 100 सीटों के लिये उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। उन्होंने कहा था कि इनमें से 60 महिलायें शामिल हैं।

पढ़ें: ऑमिक्रॉन पर लापरवाही : कहीं हेल्पडेस्क नहीं, कहीं जांच में सुस्ती

उल्लेखनीय है कि वाड्रा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिये जायेंगे। वाड्रा ने कहा कि इस घोषणा के बाद से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छुक महिला दावेदारों के उम्मीद से अधिक संख्या में आवेदन मिले हैं। सूत्रों के अनुसार सोमवार को वाड्रा की अध्यक्षता में हुयी बैठक में लगभग 50 अन्य सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये गये हैं।

ताजा समाचार

क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं
अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल