सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभा रही एसएसबी: मेयर

लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर भी बना रही है। साथ ही संगीत व धुन की कला में निपुण जवानों की जितनी सराहना की जाये यह कम है। ये बात मेयर संयुक्ता भाटिया ने गोमती रिवर फ्रंट पार्क में एसएसबी की ओर से आयोजित बैंड प्रदर्शनी के दौरान कही। …
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर भी बना रही है। साथ ही संगीत व धुन की कला में निपुण जवानों की जितनी सराहना की जाये यह कम है। ये बात मेयर संयुक्ता भाटिया ने गोमती रिवर फ्रंट पार्क में एसएसबी की ओर से आयोजित बैंड प्रदर्शनी के दौरान कही।
सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर ने एसएसबी के अधिकारियों के कार्यों की भी सराहना की। बैंड प्रदर्शन के आयोजन के दौरान पाइप बैंड ब्रास बैंड एवं जजबैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई इस कार्यक्रम का आयोजन बल की 58वीं स्थापना दिवस के उद्देश्य से किया गया था। कार्यक्रम के मौके पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय के उप महानिरीक्षक अभिषेक पाठक, उप महानिरीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, चतुर्थ वाहिनी के कमांडेंड योगेश सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-खुर्पाताल न्याय पंचायत के दूरस्थ तोक नलिनी में लगा बहुउद्देशीय शिविर, ब्लॉक प्रमुख ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
पाइप बैंड ने किया मंत्रमुग्ध
पाइप बैंड की धुन ने उपस्थित सभी दर्शकों को उत्साह से भर दिया गया। तत्पश्चात बल के ब्रास बैंड द्वारा विभिन्न धुनो पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में पाइप बैंड कमांडर मुख्य आरक्षी मनोज तिवारी के नेतृत्व में एसएसबी पाइप बैंड ने मार्चिंग के साथ शानदार बैंड प्रदर्शन करते हुए उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय स्वाधीनता संग्राम पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें:-सदन में फूटा जया बच्चन का गुस्सा, सत्ताधारी दल को अभिशाप देकर बोलीं- जल्द ही भाजपा सदस्यों के आएंगे बुरे दिन