संभल : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

संभल : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर घायल

संभल/बहजोई, अमृत विचार। रविवार रात आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए बाइक सवारों में से एक ने उपचार को ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। बहजोई थाना क्षेत्र के गांव जयरोई हयातनगर निवासी लेखराज पुत्र …

संभल/बहजोई, अमृत विचार। रविवार रात आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में घायल हुए बाइक सवारों में से एक ने उपचार को ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव जयरोई हयातनगर निवासी लेखराज पुत्र भीमसेन (30) व ओमवीर पुत्र हरि सिंह रविवार की रात बाइक पर सवार होकर बहजोई से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर भुवनेश पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी जयरोई की बाइक से हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों को हादसे की जानकारी हुई तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस भी हादसे के बाद मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी बहजोई में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायरसेंटर रेफर कर दिया।

इस दौरान मेरठ जाते समय लेखराज ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि ओमवीर को मेरठ और भुवनेश को मुरादाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेखराज की मौत के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे। यहां पुलिस ने परिजनों की सूचना पर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। लेखराज की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं ओमवीर और भुवनेश की हालत भी नाजुक बताई जाती है।

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार