नित्यानंद राय बोले- केरल सरकार भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को कुचलने का कर रही है प्रयास
कोच्चि। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि केरल सरकार दो नेताओं की हत्या में शामिल लोगों को बचाने सहित कई तरह के हथकंडे अपनाकर दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़ती लोकप्रियता को कुचलने का प्रयास कर रही है। नित्यानंद राय, दिवंगत भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास को श्रद्धांजलि …
कोच्चि। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा कि केरल सरकार दो नेताओं की हत्या में शामिल लोगों को बचाने सहित कई तरह के हथकंडे अपनाकर दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़ती लोकप्रियता को कुचलने का प्रयास कर रही है। नित्यानंद राय, दिवंगत भाजपा नेता रंजीत श्रीनिवास को श्रद्धांजलि देने केरल पहुंचे हैं।
श्रीनिवास की रविवार सुबह अलप्पुझा में उनके घर के अंदर हमलावरों के एक समूह द्वारा हत्या कर दी थी। श्रीनिवास, राज्य में पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चे के सचिव थे। पुलिस ने कहा था कि ऐसा संदेह है कि शनिवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राज्य सचिव केएस शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास की हत्या की गई।
केन्द्रीय मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि केरल में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘खराब’ है जिसके चलते हत्या की ये घटनाएं हो रही हैं। मंत्री ने कहा, ” राज्य सरकार हरेक तरीके से, भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता और उसके लिए जनता के बढ़ते समर्थन को कुचलने की कोशिश कर रही है। ऐसा करने के लिए वह हत्या में शामिल लोगों को बचा रही है।
मंत्री ने कहा कि वह केवल राज्य सरकार से यही कहना चाहते हैं कि वह इन मामलों की उचित तरीके से जांच करे और दोषियों को गिरफ्तार करे। इन घटनाओं के बाद अलप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जिला अधिकारियों ने बताया कि सर्वदलीय बैठक सोमवार की दोपहर में होगी।
यह भी पढ़े-