रामपुर: विहिप ने मनाया शौर्य दिवस- पथ संचलन से भगवा रंग में रंगा शहर, गूंजे जय श्री राम के जयकारे

रामपुर: विहिप ने मनाया शौर्य दिवस- पथ संचलन से भगवा रंग में रंगा शहर, गूंजे जय श्री राम के जयकारे

रामपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद ने पथ संचलन करके शहर को भगवा रंग में रंग दिया। इसमें जहां जय श्री राम के जयकारे गूंजे, वहीं शौर्य का प्रदर्शन किया गया। करीब दस किलोमीटर लंबी भगवा टोली का शहर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार …

रामपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद ने पथ संचलन करके शहर को भगवा रंग में रंग दिया। इसमें जहां जय श्री राम के जयकारे गूंजे, वहीं शौर्य का प्रदर्शन किया गया। करीब दस किलोमीटर लंबी भगवा टोली का शहर में कई स्थानों पर जोरदार स्वागत भी किया गया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को गीता जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को शौर्य दिवस मनाया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद की ओर से नगर में पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का प्रारंभ आदर्श रामलीला मैदान सिविल लाइन से किया गया।

उसके बाद यह लोग रेलवे स्टेशन, अंबेडकर पार्क, कचहरीरोड, गांधी समाधि, नयागंज, बड़ा बाजार से होते हुए उत्सव पैलेस में पथ संचलन का समापन हुआ। इस दौरान बहुत से कार्यकर्ता मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों से पथ संचलन के साथ साथ चलते रहे। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित इस शौर्य पथ संचलन में भक्त लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। डीजे की व्यवस्था कर नाचते हुए लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय किया।

उत्साह इतना था कि उत्सव पैलेस में समापन के कार्यकर्ताओं ने डीजे पर कई घंटे कार्यकर्ता नाचते रहे। समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ ने सभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन व्यक्त किया, कहा की विश्व हिंदू परिषद की ताकत आप सभी कार्यकर्ताओं से ही है। जहां इतने हिंदू एकत्रित हो जाएं वहां धर्म पर कोई हानि नहीं आ सकती। शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी भी हिंदू का उत्पीड़न नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि बाबरी कलंक को ढाहकर जो शौर्य दिवस पूरा देश में 6 दिसंबर को मनाया जाता है। उस शौर्य दिवस को विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को मनाया है। इसलिए हमें एकता बनाते हुए संगठन से जुड़े रहना चाहिए। पद संचलन का आयोजन एवं संचालन समिति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में यह लोग मौजूद रहे
राकेश जुनेजा, मुनीष गुप्ता, माधव गुप्ता, रविंद्र, ओमकारनंद, विकास पांडे, ओमवीर सिंह, संजीव जैन, दिनेश सक्सेना, प्रिंस गुप्ता, मुकेश पटेल, अमृत गौड़, उमेश रस्तोगी, अमरनाथ वाल्मीकि, सुनीत शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, राजीव कुमार, नरेश गुप्ता, रामौतार शर्मा, नरेश गुप्ता, रमेंद्र गुप्ता, दुष्यत अग्रवाल, कमल शर्मा, अनमोल सक्सेना, बंसत कौर, शोभना सक्सेना, शिवांगी, मानस श्रीवास्तव, राजेश, विनय कुमार, राधेश्याम आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-

रामपुर: महुआखेड़ा में तेंदुए की आहट से दहशत में ग्रामीण, प्रधान के घर के बाहर मिले तेंदुए के पदचिन्ह

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...