मुरादाबाद : विदेश से और लौटे 55 यात्री, संख्या 700 के पार

मुरादाबाद,अमृत विचार। ऑमिक्रॉन के खौफ से विदेशी धरती से लौटने वालों का क्रम जारी है। रविवार को आई सूची में 55 और यात्री विदेश से लौटे हैं। यह यात्री लंदन, रियाद, कुवैत सिटी, पेरिस, न्यूयार्क, कनाडा के टोरंटो शहर आदि से लौटे हैं। वहीं जिले में विदेश से लौटने वालों से संपर्क साधने में विभाग …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ऑमिक्रॉन के खौफ से विदेशी धरती से लौटने वालों का क्रम जारी है। रविवार को आई सूची में 55 और यात्री विदेश से लौटे हैं। यह यात्री लंदन, रियाद, कुवैत सिटी, पेरिस, न्यूयार्क, कनाडा के टोरंटो शहर आदि से लौटे हैं। वहीं जिले में विदेश से लौटने वालों से संपर्क साधने में विभाग को सफलता नहीं मिल रही है।
रविवार को राज्य सर्विलांस सेल से मिली सूची में विदेशी धरती से जिले में 55 और यात्री लौटे हैं। इनकी पहचान और संपर्क साधने में सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीमें जुटेंगीं। वहीं दूसरी ओर पहले की लिस्ट में शामिल 650 में से 123 से अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें संपर्क नहीं साध पाई हैं। जिनसे संपर्क हो रहा है तो वह नई गाइडलाइंस के अनुसार महज दो चार दिनों के लिए ही उनसे पूछताछ का अवसर मिल रहा है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव का कहना है कि विदेश से लौटने वालों की पहली आरटीपीसीआर जांच हवाई अड्डे पर ही की जा रही है। उन्हें घर पर सात दिन आइसोलेट रहने के दौरान मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य की जानकारी देनी है। यदि किसी में कोविड के लक्षण मिलने की सूचना आती है तो उनके घर तत्काल टीम पहुंचकर उनके जांच और इलाज में जुट जाएगी।
जिले में यहां के हैं रहने वाले
नई सूची में जो यात्री विदेश से लौटे हैं वह जिले में वह भोजपुर के लालूवाला, उमरी कला, छजलैट, कांठ रोड, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार फेज एक, नई बस्ती, जामा मस्जिद, हनुमान मंदिर रोड आदि जगहों के रहने वाले हैं।