हल्द्वानी: बदहाल सड़कों पर भड़के कांग्रेसी, विधायक भगत की कार्यशैली पर उठाए सवाल

हल्द्वानी: बदहाल सड़कों पर भड़के कांग्रेसी, विधायक भगत की कार्यशैली पर उठाए सवाल

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम भले ही सर्द हो लेकिन सियासी तापमान चरम पर है। ऐसा ही कुछ हाल हल्द्वानी का भी है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने जनमुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। आज कालाढूंगी क्षेत्र में बदहाल सड़कों और नहर कवरिंग न होने से नाराज कांग्रेसियों ने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम भले ही सर्द हो लेकिन सियासी तापमान चरम पर है। ऐसा ही कुछ हाल हल्द्वानी का भी है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने जनमुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। आज कालाढूंगी क्षेत्र में बदहाल सड़कों और नहर कवरिंग न होने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने स्थानीय विधायक बंशीधर भगत की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

प्रदेश महासचिव शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शनिवार को कुसुमखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में स्वीकृत उदयलालपुर नहर कवरिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन छह साल बाद भी उस नहर के समानांतर चीनपुर-हरिनगर-हनुमान मंदिर, कुसुमखेड़ा-छड़ायल नयाबाद-उदयलालपुर-प्रेमपुर लोश्ज्ञानी सड़क चौड़ीकरण नहीं हुआ था। इसके लिए कई बार लोनिवि, सिंचाई विभाग अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

शर्मा ने कहा कि रिंग रोड प्रोजेक्ट, अंतरराज्यीय बस अड्डा, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, एसबीआई से मुखानी तक नहर कवरिंग, बेरोजगारी, जमरानी बांध प्रोजेक्ट अधूरे हैं। शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की आड़ में जनता का उत्पीड़न, आरटीओ रोड पर जाम से निजात के लिये कोई समाधान नहीं किया गया है। इससे आजिज आकर वह 48 घंटे का सामूहिक उपवास कर रहे हैं।

इस दौरान कुंदन सिंह बोहरा, वीरेन्द्र बर्गली, भानू पडलिया, प्रदीप नेगी, उमेश बधानी भी सामूहिक उपवास में शामिल हुये। यह उपवास रविवार तक जारी रहेगा। इस दौरान तारा सिंह नेगी, पूरन सिंह खनी, श्याम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, बीडी पाठक, भुवन शर्मा, लक्ष्मण सिंह चुफाल, नीरज तिवारी, मदन मोहन जोशी, त्रिभुवन जोशी,पार्षद नीमा भट्ट मौजूद रहे।