बहराइच: फरियादियों को मिला आश्वासन, सिर्फ 42 मामले मौके पर निस्तारित

बहराइच। जिले के छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में डीएम डॉ दिनेश चंद्र तो पयागपुर तहसील में देवीपाटन मंडल के डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने फरियाद सुनी। अफसरों के पटल कुल 311 फरियाद आए, इनमें सिर्फ 42 का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। 85 फीसदी लोग …
बहराइच। जिले के छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में डीएम डॉ दिनेश चंद्र तो पयागपुर तहसील में देवीपाटन मंडल के डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने फरियाद सुनी। अफसरों के पटल कुल 311 फरियाद आए, इनमें सिर्फ 42 का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। 85 फीसदी लोग आश्वासन पाकर वापस लौटने को विवश हुए।
डीएम के पटल पर ग्राम इमिलिया के शिवकुमार यादव व मीरपुर कस्बा के सुलेमान, नगरौर के रफ्फतउल्ला ने मार्ग पर से अवैध कब्जा हटवान, ढपालीपुरवा के मोबीन हाशमी ने पुष्टाहार वितरण कराने, गुलामअलीपुरा की मन्तू ने दिव्यांग पेंशन की फरियाद रखी। डीएम ने मौके पर 55 में से 10 मामलों को निस्तारण कराया। अन्य मामलों को संबंघित अधिकारियों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए; एसपी सुजाता सिंह ने भी पुलिस से जुडे़ मामले को सुना। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर डीएम व एसपी ने गर्भवती महिला मीनाक्षी, परवीन बानो, बिटटो देवी व सोनी की गोदभराई की।
छह माह के शिशु सतेंद्र को अन्न प्रासन कराया;पयागपुर तहसील दिवस की अध्यक्षता डीआइजी ने की। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधानस दिवस में आए सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण कराएं; लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसडीएम अवधेश कुमार, डिप्टीआरएमओ संजीव कुमार सिंह पीडी अनिल सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीआइओएस डॉ चंद्रपाल, एक्सइएन मुकेश बाबू मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि पी’ का किया सफल परीक्षण, 2000 KM तक मारक क्षमता
तहसील मामले निस्तारण
सदर 55 10
नानपारा 36 04
पयागपुर 65 07
महसी 22 02
मिहींपुरवा 53 07
कैसरगंज 80 12