PM Modi In Shahjahanpur: पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, बोले- अब यूपी को मिलेगी नई गति

PM Modi In Shahjahanpur: पीएम मोदी ने किया गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास, बोले- अब यूपी को मिलेगी नई गति

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। यह एक्सप्रेस वे 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का होगा जिसे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। पूरी तरह से निर्मित होने के बाद, यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा।

विज्ञप्ति में बताया गया कि इस एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी निर्मित की जाएगी, जो वायु सेना के विमानों को आपातकालीन उड़ान भरने और उतरने में सहायता प्रदान करेगी। एक्सप्रेस-वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा बनाने का भी प्रस्ताव है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे।

वहीं, कार्यक्रम स्थल के स्टेज पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, शाहजहांपुर से सांसद अरुण सागर, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह मौजूद हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मैदान को चार दिन पहले ही अपनी निगरानी में ले लिया था। रैली स्थल पर पीएसी, अर्धसैनिक बल और खुफिया एजेंसी सक्रिय हैं। इसके अलावा सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है। वहीं इस रैली में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं और लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। स्थानीय कार्यकर्ताओं को लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए रोडवेज की बसों को भी लगाया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी जोश देखने को मिल रहा है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग भी वहां पहुंच रहे हैं।

कुर्सियां लेकर दौड़े लोग, कार्यक्रम स्थल पर मची भगदड़
प्रधानमंत्री की रैली स्थल पर सैकड़ों लोग कुर्सियों पर बैठे हुए थे। इस बीच कुछ समय के लिए वहां भगदड़ मच गई। दरअसल, जब लोगों से आगे बैठने के लिए कहा गया तो वो अपनी-अपनी कुर्सियां लेकर आगे के लिए भाग खड़े हुए। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह लोगों को नियंत्रित किया।

 

594 किलोमीटर का होगा गंगा एक्सप्रेस-वे
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा। 594 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट की लागत 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 6 लेन में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को आपस में जोड़ेगा। इसकी शुरुआत मेरठ के बिजौली गांव से होगी, जिसका विस्तार प्रयागराज तक होगा। यह मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।

इसे भी पढ़ें…

सपा अध्यक्ष अखिलेश के करीबियों के घर Income Tax की छापेमारी, शिकंजे में ये बड़े नेता

ताजा समाचार

मुरादाबाद: बच्चों के विवाद में युवक ने ब्लेड से काट दी बच्चे की गर्दन, भेजा जेल
मुरादाबाद: निर्यातक के बेटे के घर हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार
मुरादाबाद: 30 से अधिक अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, दो मंजिला निर्माण भी किया ध्वस्त
मेरठ सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट है पति की कातिल मुस्कान, सीएमओ ने कहा- इस जांच से स्पष्ट होगी गर्भ की स्थिति और अवधि
गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज