करगिल हवाई कुरियर सेवा के लिए अब ऑनलाइन शुरू होगी बुकिंग

लेह। सर्दियों के मौसम में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के बाद करगिल के लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली अहम हवाई कुरियर सेवा के लिए बुकिंग, चेक-इन और बोर्डिंग पास जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी …
लेह। सर्दियों के मौसम में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद हो जाने के बाद करगिल के लोगों को उपलब्ध कराई जाने वाली अहम हवाई कुरियर सेवा के लिए बुकिंग, चेक-इन और बोर्डिंग पास जारी करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायु सेना द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी वाली ‘एएन-35 करगिल कुरियर एयर सर्विस’ एक विशेष व्यवस्था के तहत उस समय संचालित की जाती है, जब भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में 434 किलोमीटर लंबा राजमार्ग पांच महीने के लिए बंद रहता है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि लद्दाख नागरिक उड्डयन सचिव सौगत बिस्वास ने शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, ताकि हवाई सेवा के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। बिस्वास ने कहा कि इस बार के तरीके पिछले बार से बहुत अलग होंगे और अब कई काम डिजिटल तरीके से कई जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास जारी करना, पास रद्द करना, सीटों का पुन: आवंटन, भुगतान और भुगतान लौटाना जैसे कई काम ऑनलाइन होंगे तथा इसके लिए प्रशासन ने एक अच्छे पोर्टल की व्यवस्था की। प्रवक्ता ने बताया कि एएन-32 सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने सेवा के सुचारू संचालन के लिए जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों पर तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लेह वायु सेना स्टेशन और उधमपुर वायु कमान के प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान वायु सेना के मुद्दों और चिंताओं पर प्रकाश डाला। प्रवक्ता ने कहा कि खामियों को दूर करने के लिए संबंधित हवाईअड्डों के निदेशकों के साथ चर्चा की गई। बिस्वास ने करगिल के उपायुक्त से समन्वय के लिए जम्मू, श्रीनगर और करगिल में संपर्क अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों की त्वरित नियुक्ति करने को कहा।
इसे भी पढ़ें…
श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जलापूर्ति लाइन में बर्फ जमी