पंकज भट्ट बने नैनीताल के एसएसपी, 15 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी क्रम में 2014 बैच के आइपीएस पंकज भट्ट को नैनीताल जिले का कप्तान बनाया गया है। वह शुक्रवार शाम को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले पंकज भट्ट हल्द्वानी में एएसपी, एसपी विजिलेंस और उत्तरकाशी में एसपी के पद पर भी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने कई जिलों के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसी क्रम में 2014 बैच के आइपीएस पंकज भट्ट को नैनीताल जिले का कप्तान बनाया गया है। वह शुक्रवार शाम को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले पंकज भट्ट हल्द्वानी में एएसपी, एसपी विजिलेंस और उत्तरकाशी में एसपी के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनाती दी गई है।
इसके अलावा यशवंत सिंह को पुलिस अधीक्षक पौड़ी, नवनीत सिंह को एसडीआरएफ से टिहरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया। मंजूनाथ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा बनाया गया है। प्रदीप कुमार राय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, तृप्ति भट्ट को पुलिस अधीक्षक एवं सुरक्षा बनाया गया है।