हिन्दुओं, सिखों के बीच भाजपा ने खाईं खोदने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होंगे : गुरपाल सिंह

हिन्दुओं, सिखों के बीच भाजपा ने खाईं खोदने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं होंगे : गुरपाल सिंह

महमूदाबाद/सीतापुर। किसानों के दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के कई नेताओं ने काफी अनैतिक टिप्पणियां की थी। उन्हें बता दूं कि सिख समाज की पूरे देश में आबादी केवल ढाई प्रतिशत है, फिर भी सिखों और किसानों द्वारा ही संकट के दौरान सबसे ज्यादा मदद की जाती है। आजादी की …

महमूदाबाद/सीतापुर। किसानों के दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान भाजपा के कई नेताओं ने काफी अनैतिक टिप्पणियां की थी। उन्हें बता दूं कि सिख समाज की पूरे देश में आबादी केवल ढाई प्रतिशत है, फिर भी सिखों और किसानों द्वारा ही संकट के दौरान सबसे ज्यादा मदद की जाती है। आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले सबसे ज्यादा सिख समुदाय के ही लोग थे। हिन्दुओं और सिखों के बीच भाजपा ने खाईं खोदने का प्रयास किया है जो सफल नहीं होगा। उक्त बातें सिख संगठन के जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह ने महमूदाबाद में विजय जूलूस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर लड़ाई अभी किसान लड़ेंगे।

2022 में बीजेपी को प्रदेश में हराकर इससे बड़ा विजय जुलूस निकाला जाएगा। कृषि कानून बिल वापस लिए जाने के बाद गुरुवार को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर जश्न मनाया। इस दौरान किसानों ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को जमकर कोसा। विजय जुलूस जिला पंचायत गेस्ट हाउस महमूदाबाद से शुरू हुआ और यहां से शिवाजी नगर स्थित नहर कालोनी होते हुए रामपुर मथुरा मार्ग पहुंचा। यहां से रामकुंड चौराहा स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।

यहां से रोडवेज बस स्टाप होकर सिधौली मार्ग स्थित हवेली ढाबा पर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस के दौरान आधा सैकड़ा से अधिक ट्रैक्टरों पर किसानों व सिख संगठनों के लोगों ने हिस्सा लेते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अबीर-गुलाल उड़ाकर कियानों ने तीनों कृषि कानून संबंधी बिल वापस लिए जाने पर जमकर जश्न मनया। जुलूस के दौरान भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष परमजीत सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष जसबिंदर सिंह, संयुक्त किसान मोर्चा के उमेश पांडेय, करम सिंह कर्मा, रूपसिंह, शेरासिंह, राजेंद्र वर्मा, आशीष गुप्त, सरदार जगजीत सिंह सहित करीब पांच सौ किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: पांच सौ लीटर अवैध शराब के साथ 22 गिरफ्तार

ताजा समाचार

बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर