मुरादाबाद : आग ताप रहा युवक बुरी तरह झुलसा, अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाकर ताप रहा युवक बुरी तरह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव धीमरी निवासी जगदीश मजदूरी करता है। बुधवार को वह मजदूरी करने के लिए कटघर थाना क्षेत्र के गांव मछरिया गया था। जगदीश ने अन्य लोगों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाकर ताप रहा युवक बुरी तरह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव धीमरी निवासी जगदीश मजदूरी करता है।
बुधवार को वह मजदूरी करने के लिए कटघर थाना क्षेत्र के गांव मछरिया गया था। जगदीश ने अन्य लोगों के साथ शाम तक बेलदारी का काम किया। मकान का निर्माण करा रहे ग्रामीण ने कुछ देर बाद मजदूरी देने के लिए कहा। इस पर जगदीश अन्य मजदूरों के साथ आग जलाकर तापने लगा। मजदूरी के पैसे मिलने पर सभी मजदूर अपने-अपने घर जाने लगे।
जगदीश ने पास में ही खड़े नल से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने के लिए अलाव पर डाल दिया। पानी डालते ही आग बुझने की बजाए और ज्यादा भड़क गई। आग की चपेट में आकर जगदीश का चेहरा तथा दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। अन्य मजदूरों ने 108 एंबुलेंस द्वारा जगदीश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना पाकर जगदीश के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।