लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, निजी नलकूप और वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। अब तक 29 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं ने योजना का …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू, निजी नलकूप और वाणिज्यिक कनेक्शन के लिए एकमुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। अब तक 29 लाख बकायेदार उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है।
योजना के तहत दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और सभी भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता छह किश्तों में बिल भुगतान कर सकते हैं।
पढ़ें: मोहन भागवत ने धर्म परिवर्तन करने वालों से की घर वापसी की अपील
उन्होंने बताया कि दो किलोवाट के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी और दो किलोवाट से अधिक और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। दो किलोवाट से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 प्रतिशत सरचार्ज माफी मिलेगी।
सुहेलदेव के सपने को मोदी कर रहे हैं साकार: स्वतंत्र देव
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिये बगैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कहा कि एक पार्टी के मुखिया भारत के टुकड़े करने वाले जिन्ना की बात करते हैं जबकि उनकी पार्टी हिन्दू संस्कृति के रक्षक राजा सुहेलदेव को आदर्श मानते हुये देश का एक सूत्र में बांधने में लगी है। अम्बेडकर नगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के सुरहुरपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया अपनी संगठन शक्ति के साथ उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को धूल चटाई थी। और अधिक खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…