मुरादाबाद: हाईस्पीड इंटरनेट का जुलाई तक करें इंतजार, विभाग ने शुरू किया ट्रायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब निजी कंपनियों की तर्ज पर बीएसएनएल उपभोक्ता भी हाईस्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। हालांकि ग्राहकों को जुलाई तक इंतजार करना होगा। इसको लेकर विभाग ने कवायद तेज कर दी है। अभी विभाग द्वारा चंडीगढ़ व अन्य राज्यों में ट्रायल किया जा रहा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। अब निजी कंपनियों की तर्ज पर बीएसएनएल उपभोक्ता भी हाईस्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। हालांकि ग्राहकों को जुलाई तक इंतजार करना होगा। इसको लेकर विभाग ने कवायद तेज कर दी है।
अभी विभाग द्वारा चंडीगढ़ व अन्य राज्यों में ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल रहा तो उपभोक्ता इसका आनंद ले सकेंगे। पिछले चार साल से निजी कंपनियां अपने ग्राहकों को फोर जी इंटरनेट की सुविधा दे रही है, लेकिन जनपद में बीएसएनएल अब तक सेवा शुरू नहीं किया है। जबकि एक समय पर बीएसएनएल सबसे अधिक विश्वसनीय संपर्क सूत्र था। बदलते वक्त के साथ लोगों का इस पर से विश्वास उठ गया था।
यही वजह है कि बीएसएनएल का साथ छोड़ उपभोक्ता निजी कंपनियों पर विश्वास जता रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो एक टावर से टू जी की ढाई किलोमीटर की रेडियस होती है। ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ किलोमीटर व शहर में 800 मीटर रेडियस होती है। जनपद में टू जी के 232 व थ्री जी के 179 टावर हैं।
थ्री जी में नेटवर्क की समस्या
बीएसएनएल एक समय में लोगों के लिए सबसे अच्छा विश्वसनीय संपर्क सूत्र था, लेकिन बदलते वक्त के साथ सब कुछ बदल गया। हालांकि जनपद में बीएसएनएल के तीन लाख 57 हजार 456 प्रीपेड उपभोक्ता हैं। 1200 पोस्टपेड उपभोक्ता हैं। बीएसएनएल विभाग द्वारा थ्री जी सुविधा दी जा रही है। उपभोक्ताओं को नेटर्वक की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हानगर में फोर जी सेवा नहीं
बीएसएनएल द्वारा सहारनपुर, बरेली और रामपुर में फोर जी सुविधा दी जा रही है, लेकिन महानगर के उपभोक्ताओं को यह सुविधा नहीं मिली है। इस कारण अधिकांश उपभोक्ता निजी कंपनियों पर विश्वास जता रहे हैं।
सेल्स एंड मार्केटिंग के एजीएम राकेश बिस्ट ने बताया कि फोर जी इंटरनेट के लिए विभाग द्वारा ट्रायल किया जा रहा है। जुलाई तक उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरने की सुविधा मिल सकेगी। जनपद में तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। जो इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। फिलहाल थ्री जी सुविधा ही दी जा रही है।