बरेली: रिक्शा व टेंपों चालकों का लिया जाएगा कोरोना सैंपल

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना की आशंकित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिक्शा व ऑटो चालकों की कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। बुधवार से 28 दिंसबर …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना की आशंकित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिक्शा व ऑटो चालकों की कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। बुधवार से 28 दिंसबर तक फोकस सैंपलिंग के तहत कोरोना के खतरे को कम किया जाएगा।
सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर स्टेटिक टीम, एमएमयू व अन्य जगह कोरोना की जांच लगातार की जा रही है। सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि फोकस सैंपलिंग के दौरान सभी स्टाफ को ये निर्देश दिए गए है कि सैंपलिंग के दौरान सभी के नाम, मोबाइल नंबर व पता की जानकारी को नोट किया जाए, ताकि अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग आसानी से की जा सके।
15-28 दिंसबर तक चलेगा अभियान
शासन की ओर से जारी कैंलेडर के अनुसार बुधवार को रिक्शा व ऑटो चालकों, 16 दिसंबर को स्कूल, कालेजों, 17 दिसंबर को केमिस्ट, नर्सिंग होम, अस्पताल, 18 दिसंबर को होटल रेस्ट्रोरेंट, होम डिलीवरी मैन, 19 दिसंबर को मॉल, ग्रामीण व शहरी इलाकों में दुकानों पर, 20 दिसंबर को जेल, बाल सुधार ग्रह,नारी निकेतन, 21 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों के आधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना की जांच की जाएगी। जिसमें अगले सप्ताह को इसी क्रम में सैंपलिंग को दोहराया जाएगा।