हरदोई: क्षेत्र में बनी गौशालाओं में हो रही खानापूर्ति, सर्दी में खुले ठिठुर रहे बेजुबान

हरदोई: क्षेत्र में बनी गौशालाओं में हो रही खानापूर्ति, सर्दी में खुले ठिठुर रहे बेजुबान

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अवध के पदाधिकारियों ने सोमवार को कोतवाल दिलेश कुमार, हरियावां थाना अध्यक्ष अनिल सक्सेना और जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजय सिंह को उप जिला अधिकारी शाहाबाद को संबोधित ज्ञापन देकर 1 सप्ताह के अंदर आवारा गोवंश पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर आवारा पशुओं की समस्या से …

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन अवध के पदाधिकारियों ने सोमवार को कोतवाल दिलेश कुमार, हरियावां थाना अध्यक्ष अनिल सक्सेना और जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजय सिंह को उप जिला अधिकारी शाहाबाद को संबोधित ज्ञापन देकर 1 सप्ताह के अंदर आवारा गोवंश पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि अगर आवारा पशुओं की समस्या से किसानों को निजात नहीं दिलाया गया तो वह लोग सप्ताह भर के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा गोवंश बांधकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

सांकेतिक धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू ने कहा कि जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा गोवंश को लेकर गौशालाओं के ऊपर अरबो रूपया खर्च कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी आवारा गोवंश किसानों की फसलों को नष्ट करते हुए भूख और प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं।

योगी सरकार द्वारा गोशालाओं पर अरबों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी आवारा गोवंश से किसानों को निजात नहीं मिल पा रही है। ये गोवंश किसानों की फसल तो बरबाद कर रहे हैं।किसान संगठन के तहसील शाहाबाद के अध्यक्ष राहुल मिश्रा ने कहा कि आवारा गोवंश को रखने और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी प्रशासन की है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। किसानों की फसल आवारा पशुओं के चर जाने से गांव के किसान काफी परेशान है।

पंडरवा,बिजगवां,भिरिया, जाजूपारा,जाजू पारा,डर्रा, गजवाखेड़ा,सहादत नगर,कोटरा, नरधिरा,अय्यारी,लटेनी, जलालपुर,कुइयाँ मे आवारा मवेशियों का आतंक मचा हुआ है। किसान की फसल बर्बाद हो रही है। अतुल दीक्षित,राजेश सिंह विजगवां ,लालजीत मिश्रा,अर्जुन सिंह,प्रशांत मिश्रा,वशींम खान ब्लाक सचिब पिहानी ,तंजीम खान,मो.रजी,सरवन शर्मा, रफ़्फ़न खान पूर्व प्रधान पण्डरवा, शमशुद्दीन, वसुरद्दीन पूर्व प्रधान दहेलिया आदि लोग मौजूद रहे।

पढ़ें- रायबरेली: बाइक ने मारी अधेड़ को टक्कर, जिला अस्पताल हुआ रेफर