फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मृतका के भाई ने सास-ससुर सहित पांच के खिलाफ दी तहरीर

सीतापुर। कोतवाली इलाके में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का …

सीतापुर। कोतवाली इलाके में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने सास-ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्हना निवासी मनीषा देवी (22) पत्नी मनोज कुमार का शव रविवार को घर में ही कुंडे से संदिग्ध परिस्थितयों में लटकता मिला। इसकी जानकारी दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर पाकर महोली के ही मूड़ाहूसा गांव से मृतका के मायके वाले पहुंचे। मृतका के भाई पुरुषोत्म राठौर ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या की गई है। उसने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

इंस्पेक्टर क्राइम सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मृतका के पति मनोज कुमार, ससुर ओमकार व ओमकार की पत्नी, ननद नीतू व नंदोई मोहित के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बरेली: प्रधानी जीतने पर रुपये उड़ाने वाले प्रधानों के खिलाफ चार्जशीट

कोविड काल में हुए पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के बाद दो नवनिर्वाचित प्रधानों द्वारा पब्लिक के बीच रुपयों की बारिश करने के मामले में पुलिस ने दो प्रधान समेत कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी है। वहीं एक मामले में ड्रग माफिया का बचाव करते हुए कैंट पुलिस ने चार्जशीट में उसका नाम शामिल ही नहीं किया।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बरेली: प्रधानी जीतने पर रुपये उड़ाने वाले प्रधानों के खिलाफ चार्जशीट