बिग बी और अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ अब ‘रनवे 34’ नाम से होगी रिलीज
मुंबई। मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ और अजय देवगन फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल चेंज कर किया गया है। अब यह फिल्म ‘रनवे 34’ नाम से रिलीज होगी। फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है। फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने …
मुंबई। मास ऑडियंस को आसानी से समझ आए, इसलिए अमिताभ और अजय देवगन फिल्म ‘मेडे’ का टाइटल चेंज कर किया गया है। अब यह फिल्म ‘रनवे 34’ नाम से रिलीज होगी। फिल्म का ताल्लुक फ्लाइट संबंधी गतिविधियों से है। फिल्म की कहानी ऐसे पायलट की है, जिस पर मानवीय भूल के चलते विमान हादसा करवाने के आरोप लगे हुए हैं। उस रोल में अजय देवगन हैं। उन आरोपों को सही करार देने वाले वकील के रोल में अमिताभ बच्चन हैं।
कोर्ट में अजय देवगन के पक्ष में वकील के तौर पर बमन ईरानी नजर आएंगे। रकुल प्रीत सिंह इस फिल्म में अजय देवगन की को-पायलट के रोल में हैं। आकांक्षा सिंह अजय देवगन की पत्नी, जबकि अंगीरा धर एस्पायरिंग मॉडल के किरदार में हैं।
बिग बॉस 15: उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के प्रोफेशन का उड़ाया मजाक, देखें…
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं जो फैंस को भी पसंद आती है। कुछ ऐसा ही इस बार भी बिग बॉस के घर में गेखने को मिला है। शो में टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है। जिसमें बीते दिन उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। बता दें, टास्क में उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के प्रोफेशन का मजाक बनाया जिसके बाद बात आग की तरह बढ़ गई। मर रियाज ने प्रतीक सहजपाल से कहा कि वो सिर्फ चीटिंग ही कर सकता है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बिग बॉस 15: उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के प्रोफेशन का उड़ाया मजाक, देखें…