आंदोलन खत्म: किसानों ने घर वापसी के लिए शुरू कर दी पैकिंग, बोले- आज बहुत खुशी का दिन है

आंदोलन खत्म: किसानों ने घर वापसी के लिए शुरू कर दी पैकिंग, बोले- आज बहुत खुशी का दिन है

नई दिल्ली। किसानों की मांगें पूरी होने के बाद एक साल से जारी किसानों का आंदोलन अब खत्म हो गया है। किसानों ने टिकरी और सिंघु बार्डर से अब अपने घर वापसी के लिए पैकिंग शुरू कर दी है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वे 11 दिसंबर को जश्न मानने के …

नई दिल्ली। किसानों की मांगें पूरी होने के बाद एक साल से जारी किसानों का आंदोलन अब खत्म हो गया है। किसानों ने टिकरी और सिंघु बार्डर से अब अपने घर वापसी के लिए पैकिंग शुरू कर दी है। हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वे 11 दिसंबर को जश्न मानने के बाद घर वापस जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों में से अधिकांश ने शुक्रवार सुबह जल्दी घर वापस जाने के लिए अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया था।

किसानों के पहले जत्थे में घर लौटने वालों में पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, होशियारपुर और फिरोजपुर जैसी तमाम जगहों के किसान शामिल थे। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि जब मंच से आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया गया तो किसान खुशी से उछल पड़े। उन्होंने जश्न मनाया, डांस भी किया। नाचते-कूदते किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

किसान बोले- सरकार को सच के आगे झुकना पड़ा
घर वापसी कर रहे किसानों से जब बात की गई तो किसान नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा कि यह आंदोलन आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिरकार सरकार को सच के आगे झुकना ही पड़ा। उधर, दूसरी ओर किसान मोर्चा ने एमएसपी (MSP) गारंटी कानून बनने तक हर महीने बैठक करने का एलान किया है।

कहा है कि 15 जनवरी को एक बार फिर बैठक बुलाई गई है। अगर सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो आंदोलन फिर से होगा। फिलहाल सभी ने अपने तंबू उखाड़ना भी शुरू कर दिए है।

यह भी पढ़े-

ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर पंचतत्व में विलीन, पत्नी और बेटी ने बरार स्क्वायर में दी श्रद्धांजलि

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग