बरेली: 37 में से हाई रिस्क वाले देशों से लौटे चार यात्री

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रोन के मामले आने के बाद सतर्कता बढ़ायी गई है। जिले में गुरुवार को कुल 37 लोग विदेश से आए हैं। इनमें से 4 लोग हाई रिस्क श्रेणी वाले देशों से आए हैं। जिनसे आईडीएसपी की ओर से लगातार संपर्क किया जा रहा है। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रोन के मामले आने के बाद सतर्कता बढ़ायी गई है। जिले में गुरुवार को कुल 37 लोग विदेश से आए हैं। इनमें से 4 लोग हाई रिस्क श्रेणी वाले देशों से आए हैं। जिनसे आईडीएसपी की ओर से लगातार संपर्क किया जा रहा है। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि विदेशों से लौटे लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगातार जांच व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) की ओर से बाहर से लौटे सभी यात्रियों की निगरानी की जा रही है। गुरुवार को विदेशों से लौटे 37 यात्रियों में से दो यात्री इज्जतनगर, एक सिविल लाइंस, एक यात्री कैंट का रहने वाला है।
सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि विदेश से लौटे इन यात्रियों में संदिग्ध लक्षण दिखने पर फौरन विभाग की ओर से आरटीपीसीआर की जांच कराने के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल केजीएमसी लखनऊ भेजा जाएगा।