बरेली: ट्रक खराब होने से चौपुला पुल पर लगा जाम

बरेली: ट्रक खराब होने से चौपुला पुल पर लगा जाम

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम लगना अब रोज की समस्या बन गई है। हर रोज जाम में फंसकर वाहन सवार घंटों परेशान हो रहे है। मंगलवार को चौपुला पुल पर ट्रक खराब होने जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। आलम यह था कि दोपहिया वाहन भी पुल पार नहीं …

बरेली, अमृत विचार। शहर में जाम लगना अब रोज की समस्या बन गई है। हर रोज जाम में फंसकर वाहन सवार घंटों परेशान हो रहे है। मंगलवार को चौपुला पुल पर ट्रक खराब होने जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। आलम यह था कि दोपहिया वाहन भी पुल पार नहीं कर सके। ट्रैफिक पुलिस ने होमगार्ड की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

लालफाटक की तरफ जाने वाली सड़क के रूट डायवर्जन से बदायूं रोड पर भीड़ बढ़ गई है। इसकी वजह से चौपुला रोड पर कार, बाइक जैसे वाहनों की आवाजाही रोजाना बढ़ रही है। मंगलवार को चौपुला पुल पर ट्रक खराब होने से कुछ ही देर में भीषण जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। रोडवेज बसों से लेकर कार, बाइक समेत कई वाहन चालक जाम में फंसे। पुल के नीचे भी जाम की स्थिति बनी रहने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सिटी स्टेशन से लेकर किला पुल तक भी जाम में फंसकर वाहन सवार परेशान होते रहे। वही चौकी चौराहे पर सड़क निर्माण के चलते भी वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

ताजा समाचार