हल्द्वानी: दो हजार के लिए सगे भाइयों पर हमला, अस्पताल भर्ती

हल्द्वानी: दो हजार के लिए सगे भाइयों पर हमला, अस्पताल भर्ती

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में दो हजार के लिए युवकों ने दो सगे भाइयों का खून बहा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में दो हजार के लिए युवकों ने दो सगे भाइयों का खून बहा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बनभूलपुरा लाइन नंबर नौ निवासी सगे भाई मो. मुशीर और मो. समीर पुत्र मो.मुस्कीम की लाइन नंबर सात में बेकरी की दुकान है। मुशीर के चाचा मो. तस्लीम ने बताया कि उनके भतीजे समीर ने मो. नोमान और मो. सदन निवासी गौजाजाली से दो हजार रुपए उधार लिए थे। पांच दिसंबर रात करीब 11 बजे भतीजे दुकान बंद कर रहे थे। तभी दुकान पर नोमान और सनद अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए। तकाजे के नाम पर इन लोगों ने भतीजों पर धारदार टाइल्स से हमला कर दिया। इससे मुशीर का सिर फट गया। जबकि समीर के उलटे हाथ, कलाई , सीधा पैर, माथे व नाक घायल हो गई।

जब मौके पर भीड़ बढ़ी तो आरोपी जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी समीर को मोबाइल भी ले गए। दोनों भाइयों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बनभूलपुरा पुलिस ने मो. तस्लीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट