पीलीभीत: शहर के प्रशांत का निकला देवहा नदी में मिला शव

पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरखेड़ा क्षेत्र में देवहा नदी में उतराता मिला शव शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां के निवासी प्रशांत श्रीवास्तव का निकला। वह पिछले महीने की 22 तारीख से लापता चल रहे थे। कोतवाली में इसकी गुमशुदगी भी पहले से दर्ज थी। परिवार के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम …
पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व बरखेड़ा क्षेत्र में देवहा नदी में उतराता मिला शव शहर के मोहल्ला मोहतसिम खां के निवासी प्रशांत श्रीवास्तव का निकला। वह पिछले महीने की 22 तारीख से लापता चल रहे थे। कोतवाली में इसकी गुमशुदगी भी पहले से दर्ज थी। परिवार के शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किसी तरह का न तो कोई आरोप लगाया गया, न ही तहरीर दी गई है। मृतक कई दिनों से परेशान चल रहा था। ऐसे में खुदकुशी का अंदेशा पुलिस ने जताया है।
बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गाजीपुर मुगल के पास देवहा नदी में रविवार सुबह 40 वर्षीय युवक का शव मिला था। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। आसपास के कई गांवों के लोगों से संपर्क साधने के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसमें डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी। बरखेड़ा पुलिस ने जनपद के अन्य थानों से गुमशुदा लोगों के बारे में जानकारी जुटाई।
इसके बाद शव की पहचान हो सकी है। इंस्पेक्टर बरखेड़ा कमलकांत वर्मा ने बताया कि शव सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहतसिम खां के निवासी प्रशांत कुमार पुत्र जगदीश सरन का निकला है। पत्नी समेत अन्य परिवार वालों ने शिनाख्त की है। यह भी बताया कि बाइस नवंबर को घर से निकलने के बाद से लापता थे। दूसरे दिन ही कोतवाली में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज करा दी गई थी। परिवार ने किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। शव उनके सुपुर्द कर दिया गया था।