रायबरेलीः स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश और सोनिया पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

रायबरेलीः स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश और सोनिया पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

रायबरेली। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जगतपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ सभा की। साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र किया। जगतपुर में समा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव में जीत के लिए …

रायबरेली। विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जगतपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ सभा की। साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का मंत्र किया। जगतपुर में समा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव चुनाव में जीत के लिए जिन्ना का नाम ले रहे हैं, जबकि जिन्ना देश के बटवारे के प्रमुख दोषी थे। प्रदेश की जनता सपा की कारस्तानी जानती है।

वहीं सांसद सोनिया गांधी पर कहा कि जिसे अपने जिले का ख्याल न हो उसे सांसद नहीं रहना चाहिए। रायबरेली में भाजपा सरकार के बाद विकास के बहुत काम हुए हैं। कोरोनाकाल में लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया साथ ही कोरोना पीड़ितों को हर संभव मदद दी गई है। सरकार न ए वेरिएंट से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार है। कहा कि चुनाव जीतने के लिए जरूरी है कि हर बूथ को जीता जाए।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना जांच में आई तेजी, बेस अस्पताल में लग रहीं लंबी कतारें

ऐसे में कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी तैयारी मजबूत रखें। इस मौके पर भाजपा नेता अभिलाष चंद कौशल, जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, पशुपति शंकर बाजपेई, एलसी दिनेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अतुल सिंह, अशोक मौर्य, विधायक धर्मेंद्र बहादुर सिंह सरेनी, विधायक राम नरेश रावत, पूर्व विधायक विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे, आदि नेता मंचासीन रहे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: डीआईजी का आदेश दरकिनार, फरियादियों के लिए नहीं खुले एसएसपी और एएसपी आवास के द्वार

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद