बरेली: दफ्तर में जाम छलका रहा था रेलवे का टेक्नीशियन

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के सीएंडडब्ल्यू में तैनात टेक्नीशियन को कार्यालय में शराब के जाम छलकाते आरपीएफ ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी टेक्नीशियन को आरपीएफ थाने लाया गया। रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मुख्यालय को शराबी टेक्नीशियन के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई होना …
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन के सीएंडडब्ल्यू में तैनात टेक्नीशियन को कार्यालय में शराब के जाम छलकाते आरपीएफ ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी टेक्नीशियन को आरपीएफ थाने लाया गया। रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मुख्यालय को शराबी टेक्नीशियन के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।
बरेली जंक्शन आरपीएफ के मुताबिक, रात 10:00 बजे टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह की ड्यूटी वाशिंग लाइन कार्यालय में थी। आरपीएफ को सूचना मिली की राजेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान कार्यालय में ही जाम छलका रहा है। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिसोदिया मामले की पुष्टि करने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। देखा तो यहां टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह बैठकर शराब पी रहा है। लिहाजा उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया, जिसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई है।

सूचना मिलने के बाद यूनियन के कुछ लोग भी थाने पहुंच गए। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक और दूसरे अधिकारियों द्वारा संयुक्त रिपोर्ट बनाकर मुरादाबाद स्थित रेल मंडल कार्यालय भेजी गई है। प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार सिसोदिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी टेक्नीशियन को थाने से ही जमानत दे दी गई है।