बरेली: पीतांबरपुर में खंडहरनुमा आवास आवंटित होने से रेल कर्मियों में आक्रोश

बरेली, अमृत विचार। इन दिनों एनआरएमयू के पदाधिकारियों द्वारा जर्जर रेल आवासों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन बरेली शाखा के पदाधिकारी पीतांबरपुर रेलवे आवासों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां रेलवे आवास बेहद जर्जर हालत में मिले। यूनियन के लोगों का कहना है कि खंडहरनुमा यह आवास रहने योग्य …
बरेली, अमृत विचार। इन दिनों एनआरएमयू के पदाधिकारियों द्वारा जर्जर रेल आवासों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन बरेली शाखा के पदाधिकारी पीतांबरपुर रेलवे आवासों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां रेलवे आवास बेहद जर्जर हालत में मिले। यूनियन के लोगों का कहना है कि खंडहरनुमा यह आवास रहने योग्य नहीं है, लेकिन आवास आवंटित कर कर्मचारियों का एचआरए रोक लिया गया है।
शाखा मंत्री राजेश दुबे के नेतृत्व में अब्दुल समद, सुशील अरोड़ा, बीआर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने पीतांबरपुर स्थित आवासों का जायजा लिया। साथ ही शनिवार को सहायक मंडल अभियंता बरेली से होने वाली अनौपचारिक मीटिंग में इस मुद्दे को उठाने का वादा किया। साथ ही कहा कि अगर प्रशासन नहीं माना तो यूनियन इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करेगी।
जर्जर रेल आवास आवंटित करने के लिए सीधे तौर से सहायक मंडल अभियंता जिम्मेदार हैं। राजेश दुबे ने कहा वह लोग 24 घंटे रेल का संचालन करते हैं, बावजूद इसके रेल प्रशासन कर्मचारियों को बेहतर सुविधा नहीं दे पा रहा है। महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और मंडल मंत्री राजेश चौबे जी से भी इस गंभीर मसले पर बात हो चुकी है।