अयोध्या: दून एक्सप्रेस के सामने कूदा अधेड़, हुई मौत

अयोध्या: दून एक्सप्रेस के सामने कूदा अधेड़, हुई मौत

अयोध्या। जिले में पारिवारिक समस्या से परेशान एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुगलपुरा स्थित दालमंडी निवासी 53 वर्षीय मिंटू उर्फ हरविंदर सिंह काफी दिनों से परेशान था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पारिवारिक समस्या से …

अयोध्या। जिले में पारिवारिक समस्या से परेशान एक अधेड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुगलपुरा स्थित दालमंडी निवासी 53 वर्षीय मिंटू उर्फ हरविंदर सिंह काफी दिनों से परेशान था।

बताया जा रहा है कि वह अपनी पारिवारिक समस्या से काफी असहज महसूस कर रहा था। शुक्रवार को जिंदगी से तंग आकर फतेहगंज स्थित मकबरा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गया।

पढ़ें: श्रीलंका में भी कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ ने दी दस्तक, पहला मामला आया सामने

जैसे ही दून एक्सप्रेस ट्रेन आई वह उसके सामने कूद गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अयोध्या: ग्राम प्रधान संगठन ने असहयोग आंदोलन की दी चेतावनी

मानदेय सहित कई मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्रीय ज्ञापन सीआरओ चंद्रशेखर मिश्रा को सौंपा। इसके साथ ही अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने चेतावनी दी की अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में काम बंद करते हुए असहयोग आंदोलन चलाया जाएगा।

जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन ने कुछ मांगों को सरकार के सामने रखा था और उन्हें लागू करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। समय बीतने के बाद भी सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश भर में ज्ञापन सौंपने का कार्य किया गया है। इसी क्रम में हमने यहां भी ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें: बरेली में भीषण हादसा: एसी बस डिवाइडर से टकराई, चालक समेत कई यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर