मिर्जापुर: रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय शरद मेले का हुआ समापन

मिर्जापुर। विन्ध्याचल मार्ग स्थित सगरा में नाबार्ड के सौजन्य से महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की ओर से स्वयं सेवी महिलाओं ने निर्मित देशी व घरेलू सामानों की बिक्री के लिए 3 दिवसीय शरद मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के प्रसिध्द भजन गायक मोहन स्वामी जी ने …
मिर्जापुर। विन्ध्याचल मार्ग स्थित सगरा में नाबार्ड के सौजन्य से महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की ओर से स्वयं सेवी महिलाओं ने निर्मित देशी व घरेलू सामानों की बिक्री के लिए 3 दिवसीय शरद मेले का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के प्रसिध्द भजन गायक मोहन स्वामी जी ने भावपूर्ण मनमोहक भजन प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
मुख्य अतिथि के रूप में पीजी बिनानी कॉलेज की प्राचार्य बीना सिंह, विशिष्ट अतिथि ओबीटी कम्पनी के निदेशक राजेश मिश्र और प्रसिद्ध समाजसेवी मोहन शुक्ल उपस्थित थे। अध्यक्षता अनुप्रिया जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मीरजापुर ने की। मुख्य अतिथि बीना सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से समय समय पर महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन द्वारा इस तरह के मेले का आयोजन जनपद के लघु महिलाउद्यमियों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।
पढ़ें-मिर्जापुर: अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत
ओबीटी के निदेशक राजेश मिश्र ने कहा कि इस तरह के मेले का सुखद फल ग्रामीण उद्यमियों को बहुत लाभ मिलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अनुप्रिया ने कहा कि इस शरद मेला में समूह की महिलाओं की ओर से निर्मित घरेलू सामान जैसे पापड़, आचार, रजाई, गद्दा, साड़ी, लेडीज शूट, मशाला व धूपबत्ती, उपली लकड़ी कोयले अगरबत्ती आदि उत्पादों की विक्री खूब बिक्री हुई है। यह देख उन्हें काफी प्रसन्नता हुई है। इस बिक्री से होने वाला लाभ सीधे इन्हें मिला यही नाबार्ड का उद्देश्य है।
महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उद्यमियों को मुख्य अतिथि के हाथों से प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया गया। निदेशक विभूति कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों और कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मां विंध्यवासिनी देवी की सामूहिक आरती के पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमला पाल ने किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू, कनक, शिवदुलारी अंकिता नसरीन, दिनेश आशीष सुनील गौतम श्रवण आदि उपस्थित थे।