बाराबंकी: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया सदस्यता कैम्प का आयोजन

बाराबंकी: बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया सदस्यता कैम्प का आयोजन

बाराबंकी। मंगलवार को विधानसभा नवाबगंज के धनोखर चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सदस्यता कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने करते हुए कहा कि आमजन का हित बीजेपी सरकार में ही निहित है। इसलिये ज़्यादा से ज्यादा संख्या में …

बाराबंकी। मंगलवार को विधानसभा नवाबगंज के धनोखर चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा सदस्यता कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश ने करते हुए कहा कि आमजन का हित बीजेपी सरकार में ही निहित है।

इसलिये ज़्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जाने का कार्य हम सभी मिलकर करें। कैंम्प की अध्यक्षता कर रहे। भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष विष्णु प्रभाकर वर्मा के नेतृत्व में सदस्यता कैंप में सैकड़ों लोगों ने पार्टी में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम के मौके पर बीजेपी नेता व पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, सभासद सुशील गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष मनीष रस्तोगी, मनीष दुबे, प्रेम रस्तोगी, नगर महामंत्री गुरदीप सिंह, शशी कुमार गुप्ता, अजीत वर्मा, आकाश वर्मा पंकी गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता कैंप का आयोजन पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यालय प्रभारी विकास सोनी भोले ने किया।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: नलकूपों में लगेंगी नई मोटरें, दूर होगी पेयजल समस्या

डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, दिए ये दिशा-निर्देष

मंगलवार सुबह जिलाधिकारी डॉ. आदर्ष सिंह और पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जिला कारागार का निरीक्षण कर मौजूद जेल अधिकारियों को दिशा-निर्देष जारी किये। डीएम और एसपी के निरीक्षण के कारण जेल कर्मी दहषत में दिखे। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार पहुंच गये और संयुक्त रुप में जेल का निरीक्षण किया…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हल्द्वानी: डीएसबी परिसर और कैंब्रिज विश्वविद्यालय प्रेस की संयुक्त पहल, तैयार हुआ अंग्रेजी भाषा का संशोधित फाउंडेशन कोर्स