बरेली: नाले में गिरने से मौत या हत्या? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर की चोट से मौत, पुलिस की थ्योरी- नाले में गिरने से लगी चोट

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सामने डलाव घर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की मौत की वजह से उसके सिर में चोट लगने से आई है। जबकि इससे पुलिस का मानना था कि व्यक्ति की मौत नाले में डूबने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब उसकी हत्या कर शव …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सामने डलाव घर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की मौत की वजह से उसके सिर में चोट लगने से आई है। जबकि इससे पुलिस का मानना था कि व्यक्ति की मौत नाले में डूबने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मामले में छानबीन तेज कर दी है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने कई बार घटना स्थल का निरीक्षण किया और लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार को शाहमतगंज इलाके में भी की गई छानबीन
पुलिस ने मामले को लेकर मंगलवार सुबह शाहमतगंज, कालीबाड़ी और गंगापुर इलाके में भी पहुंची। शव का फोटो दिखाकर पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी है। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया के सहारे भी शव का फोटो वायरल कर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
मामले को लेकर कोतवाली पुलिस अभी तक जांच पड़ताल में जुटी है। मगर शिनाख्त नहीं हो पा रही है। उधर पोस्टामार्टम में भी शव को एक दिन पुराना बताया गया। इससे साफ है कि शव को रविवार की रात मारकर फेंका गया है।
डलावघर के पीछे नाले में मिला था शव
दरअसल, नगर निगम के सामने स्थिति डलावघर के ठीक पीछे नाला बह रहा है। उसी नाले में सोमवार सुबह करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था। सुबह लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया।
मगर पूरे दिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण सिर में पीछे चोट बताया गया है। जिससे अब युवक की हत्या कर शव नाले में डाले जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक नशे में टायलेट करने गया और नाले में गिरने से सिर में चोट से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराकर यह जानने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े-