सीतापुर: शराब ठेके से बरामद हुई भारी मात्रा में नकली शराब, दबोचे गए तीन शातिर

सीतापुर। सीओ बिसवां के नेतृत्व में सोमवार की सुबह पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सकन इलाके में उमरा कलां के पास एक अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली शराब बरामद की सामग्री, भारी मात्रा में बना कर तैयार की गई नकली शराब, …
सीतापुर। सीओ बिसवां के नेतृत्व में सोमवार की सुबह पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से सकन इलाके में उमरा कलां के पास एक अंग्रेजी शराब की दुकान में छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली शराब बरामद की सामग्री, भारी मात्रा में बना कर तैयार की गई नकली शराब, रैपर, ढक्कन, नौशादर, स्प्रिट आदि बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
हालांकि दो आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। शराब ठेके को लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
सकरन थाना क्षेत्र के उमरा कलां गांव में पैट्रोल पम्प के सामने दिनेश गुप्ता के मकान में नकली शराब बनाये जाने की सूचना पर सोमवार को पुलिस व आबकारी बिभाग की संयुक्त टीम ने सुबह करीब 10 बजे छापा मार दिया। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नकली, मिलावटी अंग्रेजी शराब मिली है।
पुलिस के मुताबिक बरामद नकली शराब में मैगडावल 86 क्वाटर, एम्पीरियल 129 क्वाटर, रम 50 क्वाटर, हाफ मैगडावल 61, रम क्वाटर 11 व 5 एम्पीरियाल, एक पेप्सी, एल्कोहल, कलर चेंज करने वाली एक प्लास्टिक की बोतल करनोल, बार कोड 68140 लीटर, स्प्रिट दो पिपिया, नई ढक्कन 780 मैग डावल, आरएस की 199 ढक्कन, एम्पीरियल की 250 ढक्कन, आधी बोरी पुरानी ढक्कन, नौशादर व यूरिया आदि नकली शराब बनाने के केमिकल बरामद किये गए हैं।
पुलिस ने कस्बे की अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सकरन इलाके के दुगाना गांव निवासी राम नरेश, रामपुर कलां के निवासी अनिल जयसवाल व सुहानी शामिल हैं।
हालांकि दो आरोपी किसी तरह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। छापेमारी के दौरान सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, एसओ सकरन पुष्पराज कुशवाहा, एसआई अवनीश कुमार, आरक्षी मेघनाथ, राहुल, रानू चौधरी के अलावा आबकारी विभाग की टीम शामिल थी। पुलिस का कहना है कि मामले में संगीन धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। भागे हुए आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें:-रायबरेलीः चोरों ने सात घरों के तोड़े ताले, लाखों के जेवर व नगदी किए पार