सीतापुर : सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

सीतापुर : सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की तरफ से यातायात माह नंवबर के तहत चलाए गए अभियान को लेकर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इसी सिलसिले में लहरपुर पुलिस ने क्षेत्र के ओम कमल पब्लिक इण्टर कालेज बरेती में …

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की तरफ से यातायात माह नंवबर के तहत चलाए गए अभियान को लेकर विभिन्न स्कूलों के बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में विधिवत जानकारी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इसी सिलसिले में लहरपुर पुलिस ने क्षेत्र के ओम कमल पब्लिक इण्टर कालेज बरेती में यातायात के नियमों को बता कर विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया।
जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर यातायात सम्बन्धी नियमों व सावधानियों के विषय में अवगत कराया गया।

इसी तरह मानपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा ग्राम बेलवा बहादुरपुर में प्राथमिक विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय बेलवा बहादुरपुर में थानाध्यक्ष मानपुर मोहम्मद रफीक की अध्यक्षता में यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। यातायात के नियमों को बता कर विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया गया। इसके अलावा रामकोट पुलिस ने प्रियंका बाल मंदिर जूनियर हाईस्कूल ग्राम कटिया में प्रभारी निरीक्षक रामकोट की अध्यक्षता में यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें:-इजराइल: कोविड-19 के नए स्वरूप को रोकने के लिए विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगी रोक

इसी तरह संदना पुलिस ने शंभू दयाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज लौली में प्रभारी निरीक्षक संदना ने भी कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया। इसी तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जिले की पुलिस ने बीते 24 घण्टे में कार्यवाई करते हुए छह सौ 96 वाहनों चालान कर सात लाख 32 हजार पांच सौ रूपये का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़ें:- झारखंड: कश्मीरी युवकों पर हमला व जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के आरोप में तीन गिरफ्तार