बरेली: परीक्षाओें के अंक माध्यमिक शिक्षा की साइट पर कराना होगा अपलोड

बरेली: परीक्षाओें के अंक माध्यमिक शिक्षा की साइट पर कराना होगा अपलोड

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक साइट पर कक्षा 9 से 12 वीं तक की परीक्षाओं के अंक अपलोड करने होंगे। भविष्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा …

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक साइट पर कक्षा 9 से 12 वीं तक की परीक्षाओं के अंक अपलोड करने होंगे। भविष्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में डीआईओएस कार्यालय द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

बोर्ड द्वारा निर्धारित बीते 31 जुलाई को हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित हुआ था। तत्पश्चात रिजल्ट में प्रोन्न्त छात्र – छात्राओं को अंक सुधार परीक्षा का आयोजन भी किया गया। वजह थी की परीक्षा के दिनों में ही कोराना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा था और पूर्णरूप से देशव्यापी लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।

इस दौरान परीक्षा सत्र में देरी के कारण स्कूलों के पास अंकों का डाटा अपलोड नही था। जिस कारण कई बार बोर्ड को अंक अपलोउ कराने के लिए तिथि को बढ़ाना पड़ा था। इस संबंध में डीआईओएस डा़ मुकेश कुमार सिंह ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर तय समय पर अंकों को ब्योरा अपलोड करने का निर्देश दिया है।