अयोध्या: नए वोटर को प्रेरित करने के लिए होंगी प्रतियोगिताएं
अयोध्या। जिले में मंडल स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने की योजना बनाई जा रही है। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता, गतिविधियों के संचालन के लिए जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया है कि जागरुकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन …
अयोध्या। जिले में मंडल स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने की योजना बनाई जा रही है। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बताया कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरुकता, गतिविधियों के संचालन के लिए जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अफसरों को निर्देशित किया है कि जागरुकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण इलाकों, विद्यालयों में किया जाए। जिसके माध्यम से विशेष कर महिला मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने का प्रयास किया जा सकेगा।
पढ़ें: छेड़ोगे तो छोडे़ेंगे नहीं, भीतर तक मारेंगे : राजनाथ सिंह
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में नए युवा वोटर्स को प्रेरित करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, निबंध, गीत कविता, क्विज व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करते हुये लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी व सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि मतदाता जागरूकता के लिए छोटी-छोटी वीडियो क्लिीपिंग बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय।
यह भी पढ़ें…
15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने किया शुभारंभ
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को अयोध्या के 15वें फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने समारोह का शुभारंभ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पहले दिन कई फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन किया। समारोह के दौरान श्रुति यादव ने देश भक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। वहीं, लोक कला पर आधारित लोक नृत्य फरवाही का प्रस्तुतीकरण भी लोगों को खूब भाया। कार्यक्रम में अंतरिक्ष व अनिल श्रीवास्तव ने फिल्मों को प्रदर्शित किया। लोगों ने मोहम्मद शरीफ साहब के ऊपर बनी टेली फिल्म का आनंद लिया। पहले दिन शॉर्ट फिल्म पोस्टमार्टम दर्शकों को छू गई।