बरेली: अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, हादसे में कार चालक की मौत

बरेली: अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार, हादसे में कार चालक की मौत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार रात एक भी भीषण हादसा हो गया। अवैध खनन करके मिट्टी ले जा एक रही ट्रैक्ट्रर ट्राली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार चालक बुरी तरह से …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार रात एक भी भीषण हादसा हो गया। अवैध खनन करके मिट्टी ले जा एक रही ट्रैक्ट्रर ट्राली ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और कार दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार चालक बुरी तरह से गंभीर हो गया।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने कार चालक को निकाला। उसे निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया। मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक बरेली संभागीय परिवहन विभाग में लोगों के काम कराया करता था।

फरीदपुर की गोकुलधाम कॉलोनी के पास हुआ हादसा
दरअसल, फरीदपुर की गोकुलधाम कॉलोनी के सामने हाईवे पर देर रात अवैध खनन कर मिट्टी ढो रही ट्रैक्टर ट्राली से फरीदपुर के रहने वाला निखिल की कार टकरा गई। भीषण टक्कर में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने निखिल को कार से निकालने की काफी कोशिश की मगर काफी देर तक उसे निकाला नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने निखिल को कार में से निकालकर इलाज के लिए भेज दिया। मगर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को है ट्रेक्टर चालक की तलाश
हादसे के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को तो जब्त कर लिया मगर चालक अभी तक हाथ नहीं लगा है। पुलिस को ट्रैक्टर चालक की तलाश है। बताया जाता है कि फरीदपुर इलाके में अवैध खनन का काम तेजी से चलता है। मगर अधिकारियों ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है।

यह भी पढ़े-

बरेली: मढ़ीनाथ से 12 लीटर अवैध शराब के साथ 65 लीटर स्प्रिट बरामद, खाली बोतल और ढक्कन सील करने का यंत्र भी मिला, एफआईआर