रायबरेली: एनटीपीसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार की 225 मीटर चिमनी

रायबरेली: एनटीपीसी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार की 225 मीटर चिमनी

रायबरेली। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक निर्माण पूरा कर एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने कीर्तिमान स्थापित किया है। एनटीपीसी ने 225 मीटर नई चिमनी का निर्माण किया है , जो वहां से निकलने वाले धुएं से सल्फर जैसी जहरीली गैस को वापस जमीन में लाकर उसे समाप्त किया जाएगा । राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम …

रायबरेली। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक निर्माण पूरा कर एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना ने कीर्तिमान स्थापित किया है। एनटीपीसी ने 225 मीटर नई चिमनी का निर्माण किया है , जो वहां से निकलने वाले धुएं से सल्फर जैसी जहरीली गैस को वापस जमीन में लाकर उसे समाप्त किया जाएगा ।

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ऊंचाहार में कार्य कर रही सविदा कंपनी कनवर इंटरप्राइजेज ने  225 मीटर की चिमिनी को अपने निर्धारित समय से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्वक निर्माण किया है।

पढ़ें-बरेली: शासन को कोरोना जांच के नमूनों की फर्जी रिपोर्ट भेजने की आशंका

कनवर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के चिमिनी कंस्ट्रक्शन मैनेजर सुमित कुमार शर्मा जी ने बताया कि इस चिमनी का व्यास नीचे सतह पर 32 मीटर है,जो ऊपर जाते- जाते कम हो जाता है। इस चिमिनी की लंबाई 220 मीटर ऊंची है। इसमें फ्लू कैन लगेगा, जो स्टील स्ट्रक्चर का होगा। इसके जाल से ही धुआं बाहर निकलेगा। इसके बन जाने के बाद इसकी ऊंचाई 225 मीटर हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस चिमनी का व्यास नीचे 19.500 मीटर है, जो ऊपर जाते-जाते कम हो जाता है। इसके सबसे ऊपरी हिस्से पर इसका व्यास 16.800 मीटर है। सिविल कांस्ट्रक्शंन का कार्य पूरा होने के बाद इसमें लिफ्ट लगाई जाएगी। इस लिफ्ट से 220 मीटर ऊंचाई तक जाया जा सकेगा।

जहरीले धुएं को खत्म करेगी चिमनी

आधुनिक तरीके से बनी इस चिमिनी की खासियत यह है कि प्लांट से निकलने वाला धुआं पर्यावरण के लिए कम खतरनाक और घातक साबित हो इस लिए इसमें फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन लगेगा, जो धुएं में सल्फर डाई ऑक्साइड गैस को कम करेगा। साथ ही सेलेक्टिव कैटालिटिक रिडक्शन लगेगा, जो धुएं से जहरीली नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस को कम करने का कार्य करेगा। कनवर प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट परियोजना प्रबंधक राजेश पांडे ने बताया कि यह चिमनी हमारे कंपनी की प्रथम चिमनी है जिसक निर्माण हमारे अभियंताओं और कर्मचारियों ने सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए अपने निर्धारित समय से पहले कुशलता पूर्वक पूरा कर दिखाया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पी सिंह जी व डिप्टी जनरल मैनेजर मनोज चौधरी जी ने खुशी जताते हुए चिमिनी कंस्ट्रक्शन मैनेजर इंजीनियर सुमित शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी।

ताजा समाचार

सीएम योगी ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण
मेयर प्रत्याशियों की दूसरी सूची कांग्रेस ने की जारी, इनको मिला टिकट...
हमीरपुर में डंपर और ट्रक की भीषण भिड़ंत में लगी आग: चालक और खलासी की जलकर मौत, फायर बिग्रेड ने पाया काबू
असमान उछाल में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है : मार्नस लाबुशेन
हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में आक्रोश, शहर कोतवाली से की कार्रवाई की मांग
Kanpur में कचहरी के आसपास जल्द होगा जाम का निदान, इतने मंजिल की बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, मई तक तैयार होने की उम्मीद